फतेहपुर:सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले इस छात्र की प्रतिभा देख दंग रह जाएंगे आप..बदल रहा है फतेहपुर!
यूं तो सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय गुणवत्ताविहीन शिक्षा के लिए बदनाम है और लोग सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने से कतराते हैं लेक़िन फतेहपुर अब बदलाव की ओर है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:आज भी देश के ग्रामीण इलाकों में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं बस उनको तलाश होती है एक सुनहरे मौक़े की यदि इन प्रतिभाओं को समय रहते सही मौका मिल जाता है तो वही आगे चलकर अपने देश का नाम पूरे विश्व तक मे रोशन करने की क्षमता रखतें हैं।फतेहपुर के ऐसे ही एक प्रतिभाशाली बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।जिसको देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि वीडियो में दिखाई दे रहा बच्चा अथाह प्रतिभा का धनी है बस उसे तलाश है तो एक सही मौके की।
जी हां हम बात कर रहे है हथगाम विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्भीपुर में पढ़ने वाले उस छात्र की जिसका वीडियो इन दिनों सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में..
वायरल हो रहे वीडियो में क़रीब दस साल का एक छात्र विद्यालय के भीतर ही शिक्षक की भूमिका में नज़र आ रहा है उसके पास रखा हुआ है एक ब्लैक बोर्ड और उसमें लिखी हुई हैं कुछ पंक्तियां व सामने बैठे हुए हैं ढ़ेर सारे छात्र।वीडियो की शुरुआत में बच्चा अपना पूरा परिचय देने के बाद यह बताता है कि वह आज फतेहपुर के सभी 13 विकास खंडों को बड़ी आसानी से याद करने की ट्रिक बताएगा जिसके बाद हर किसी को जिले के सभी विकास खंडों का नाम रट जाएगा।और फिर बच्चा उस ट्रिक को बताना शुरू करता है।ब्लैक बोर्ड में लिखी हुई उन पंक्तियों में ही छुपा होता है फतेहपुर के सभी तेरह ब्लाकों का नाम जिनको बच्चा बड़े ही सुरीले अंदाज में सामने बैठे हुए अपने साथ विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को याद कराता है।
आप भी जान लें फतेहपुर के सभी 13 ब्लाक याद करने की ट्रिक..
वायरल वीडियो में बच्चे द्वारा बनाई गई इस ट्रिक में दो लाइने कवितानुमा हैं जो इस प्रकार हैं-
ए देवी हम खाते आधा
अभी बहा दो सारी बाधा
ए से ऐरायां,दे से देवमई वी से विजयीपुर,ह से हंसवा,म से मलवां,खा से खजुहा,ते से तेलियानी,आ अमौली,धा से धाता,अ से अशोथर, भी से भिटौरा,ब से बहुआ और ह से हथगाम।
देखिए इस ट्रिक की वजह से कितना आसान लग रहा है सभी तेरह ब्लाकों के नाम याद करना।