
फतेहपुर:सकुशल संपन्न हुआ सरकारी राशन की दुकान का चुनाव..अनुज कुमार को मिली जीत।
On
हँसवा विकास खण्ड के ग्राम घूरी बुजुर्ग में सरकारी राशन की दुकान का चुनाव पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था के संपन्न हुआ ,चुनाव में अनुज कुमार को भारी मतों से जीत मिली...पढ़े युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
फ़तेहपुर: क़रीब दो माह पहले हँसवा विकास खण्ड के घूरी बुजुर्ग ग्राम में निवर्तमान कोटेदार सदलूराम के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सरकारी राशन की दुकान के आवंटन का चुनाव गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय घूरी बुजुर्ग में पुलिस सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हुआ।जिसमें अनुज कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुरेश कुमार को 111 वोटों से हरा जीत हासिल की।

युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए मतदान अधिकारी एडीओ पंचायत हँसवा जागेश्वर प्रजापति ने बताया कि कुल पड़े 555 मतों के सापेक्ष अनुज कुमार को 333 मत व सुरेश कुमार को 222 मत लिए,और अनुज कुमार को 111 मतों से विजयी घोषित कर कोटेदार के रूप में प्रस्तावित किया जाता है। इस मौके पर राजकुमार द्विवेदी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags:
Related Posts
Latest News
18 Nov 2025 09:41:13
18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. कुछ राशियों के बिगड़े काम...
