फतेहपुर:राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मसाल जुलूस निकाल किया विरोध प्रदर्शन..पुरानी पेंशन बहाली की माँग!
ज़िले में मंगलवार शाम राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले इकट्ठा हुए राज्य कर्मचारियों ने सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग कर रहे राज्य कर्मचारी समय समय पर विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखते है।
सोमवार को एक बार फ़िर फतेहपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले इकठ्ठा हुए राज्य कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न मार्गों में मशाल जुलूस निकाल अपनी आवाज को बुंलद किया।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित एक मांग पत्र के माध्यम से अलग अलग कुल ग्यारह मांगो को सरकार के समक्ष रखा।
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता अशोक कुमार ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के बीच समय समय कई तरह के समझौते हुए है।बावजूद इसके सरकार अपने द्वारा ही किए गए समझौतों से मुकर जाती है।जिसके लिए आज मशाल जुलूस के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा गया है।उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 27 अगस्त को राज्य कर्मचारी एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे।