
फतेहपुर:ज़िले में मतदान की प्रक्रिया जारी..अब तक कुल इतने प्रतिशत मतदाता कर चुके अपने मताधिकार का प्रयोग.!
On
ज़िले में मतदान प्रक्रिया जारी है..11 बजे तक कुल कितने प्रतिशत वोट पड़ ज़िले में पड़ चुके हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
फतेहपुर: लोकसभा क्षेत्र 49 फतेहपुर के अंतर्गत कुछ अव्यवस्थाओं के बीच मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गई है।कई जगहों पर ईवीएम की गड़बड़ी के चलते मतदान तो जरूर प्रभावित हुआ बावजूद इसके दोपहर 11 बजे तक ज़िले में औसत गति से मतदान जारी है।

जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ़ से जारी आंकड़ों के अनुसार ज़िले में 11 बजे तक कुल 21.58% प्रतिशत मतदान हो चुका था। बात करें ज़िले में विधानसभावार मतदान प्रतिशत की तो इसमें जहानाबाद विधानसभा नम्बर एक पर रहा जहाँ 11 बजे तक 26.5% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में रहस्यमयी धमाका ! खेत में अचानक फट गई धरती, 8 फीट गहरा गड्ढा बना दहशत
सबसे कम मतदान प्रतिशत शाह अयाह का रहा जहाँ अब तक मात्र 16% वोटिंग हुई थी।इसके अलावा सदर विधानसभा में 23.5%,खागा में 19.35, बिंदकी में 23.5% ,हुसेनगंज में 23% वोट 11 बजे तक पड़ चुके थे।
Tags:
Related Posts
Latest News
18 Nov 2025 09:41:13
18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. कुछ राशियों के बिगड़े काम...
