फ़तेहपुर:सालों से झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर रहा ये परिवार..बुजुर्ग महिला ने रो-रो कर सुनाई अपनी व्यथा.!
यूं तो सरकार ने लाखों लोगों को आवास शौचालय और उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया है लेकिन उनमें से कितने पात्र लोगों तक यह योजना को पहुंचाया गया है इसकी जानकारी नहीं ली गई है..गांवों में किस प्रकार से अपात्रों को इसका लाभ दिया जा रहा है और पत्रों को किसी एक भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
फतेहपुर:सरकार ने लाखों आवास बनवा दिए शौचालय इतने बने बने कि 2 अक्टूबर को देश खुले में शौच से मुक्त हो गया।उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को इतने गैस सिलेंडर बांटे गए कि सभी लोग लड़की के ईंधन छोड़ गैस पर खाना बनाने लगे लेकिन भ्रष्टाचार की बेदी पर चढ़ती इन योजनाओं की हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

ग्रामीणों का दर्द सुनने गांव पहुंचे समाजसेवी राकेश यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और बताया कि पूरे गांव में कई ऐसे कई ऐसे लोग हैं जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया उन्होंने कहा इसके संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा शौचालय निर्माण कराए जाने को लेकर बजट का अभाव है।जिससे शौचालय निर्माण पात्र लाभार्थियों को अभी नहीं दिए जा रहे। राकेश ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं का हल नहीं होता तो वो इसके लिए आंदोलन करेंगे।
