फतेहपुर:जनसेवा के लिए एकजुट हुए समाजिक संगठन..ये बने इस समिति के अध्यक्ष..!
गुरुवार को दीनदयाल सेवा समिति की मासिक बैठक शहर के वर्मा चौराहे स्थित एक आवास में सम्पन्न हुई...बैठक में क्या कुछ हुआ..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

फतेहपुर:गैर राजनैतिक संगठन 'दीनदयाल सेवा समिति' की मासिक बैठक गुरुवार को शहर के वर्मा चौराहे स्थित पंकज दीक्षित के घर में सम्पन्न हुई।बैठक में संगठन के विस्तार के लिए विस्तृत चर्चा हुई। यह बैठक समिति के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह 'जनसेवक' की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:फ़िर लौटी ठंड..आ गया जिलाधिकारी का फ़रमान..इतने दिनों के लिए बन्द हुए स्कूल..!
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र सिंह 'जनसेवक' ने बताया कि गुरुवार को समिति की मासिक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में सर्वसम्मति से समिति का जिलाध्यक्ष 'शांतिदूत' रूपम मिश्रा और जिला संरक्षक पंकज दीक्षित को बनाया गया।जनसेवक ने बताया कि दीन दयाल सेवा समिति एक गैर राजनीतिक संगठन है।जो गरीबों की मदद के लिए कार्य करता है।उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े ग़रीब व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।उन्होंने कहा कि सरकारें गरीबों के लिए योजनायें तो चलाती हैं लेक़िन उन योजनाओं का लाभ शिक्षा के अभाव,पिछड़ेपन और गरीबी के चलते बहुत से लोगों को नहीं मिल पाता है।संगठन ऐसे ही ग़रीब लोगों के लिए कार्य कर रहा है।
ये भी पढ़े-UP TET 2019:पेपर लीक करने की साज़िश रचने वाला बीजेपी का क़द्दावर नेता निकला..!
इस बैठक में प्रमुख रूप से वंदना द्विवेदी, मोहनी साहू, मधू साहू, अंजू दीक्षित, राजेन्द्र सिंह, मनोरमा, भावना, मधू साहू, नीता गुप्ता, रोहित सिंह, हरीश सिंह, शिवबली निषाद, असफाक खां, अमित सिंह, सुमित द्विवेदी सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।