फ़तेहपुर:प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन से मिलने उमड़ी भीड़..सामाजिक कार्यक्रम में थीं मुख्य अतिथि.!
On
पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी आज पहली बार फतेहपुर पहुंची।वह एक निजी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ज़िले मे आई हुईं थीं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन (Jashodaben) पहली बार फतेहपुर आईं।शुक्रवार देर रात वह ज़िले में पहुंची थीं।इसके बाद शनिवार को वह कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुईं।

समाजसेवी अशोक तपस्वी द्वारा संचालित तपस्वी सेवा रथ एवं गोवर्धन परियोजना का उद्घाटन भी जसोदाबेन ने किया।
शहर के तपस्वी नगर बाँदा सागर रोड पर यह सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में अशोक तपस्वी सहित धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, रूपम मिश्रा,पृथ्वी राज सिंह तपस्वी सहित कई लोगों की अहम भूमिका रही।
Tags:
Related Posts
Latest News
24 Nov 2025 19:30:27
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर घोषित अवकाश की तिथि में बदलाव कर दिया...
