फतेहपुर:सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.चंद्रिका प्रसाद दीक्षित 'ललित' को मिला अटल साधना सम्मान.!
देश के पूर्व प्रधानमंत्री व कवि अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या में बांदा जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम में मूलतः फ़तेहपुर जनपद के टीसी गांव से तालुक रखने वाले साहित्यकार डॉ.चंद्रिका प्रसाद दीक्षित 'ललित' को अटल साधना सम्मान से सम्मानित किया गया.. पढ़े युगान्तर प्रवाह एक्सक्लुसिव रिपोर्ट...
फतेहपुर के हंसवा विकास खण्ड क्षेत्र के एक छोटे से गांव टीसी के रहने वाले ख्यातिप्राप्त साहित्यकार डॉ.चंद्रिका प्रसाद दीक्षित 'ललित' को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व कवि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के पूर्व संध्या में बांदा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में अटल साधना सम्मान से सम्मानित किया गया।
बांदा में आयोजित इस कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास सहित तमाम देश के बड़े कवियों और साहित्यकारों ने शिरकत की।
इससे पूर्व सदस्य हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति भारत सरकार एवं आयोजक रमेश अवस्थी ने विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा करने वाली पचास से अधिक विभूतियों को सम्मानित किया । आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए । जिसमें शिव तांडव , और गीत संगीत ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी । इसके बाद मौजूद कवियों को आयोजक रमेश अवस्थी , सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा,सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी , जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह और सचिन अवस्थी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
आपको बता दे कि इससे पूर्व में भी डॉ.ललित को राष्ट्र गौरव और राष्ट्र कवि जैसी उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ.ललित जेएन डिग्री कालेज बांदा में हिंदी प्रवक्ता रह चुके हैं।