फतेहपुर:एचआईवी मरीजों के लिए राहत भरी खबर..जिला अस्पताल में मिलेगी अब ये सुविधा.!

जिला अस्पताल में एआरटी सेंटर की स्थापना जल्द ही होगी।शनिवार को नाको विभाग की एक टीम ने अस्पताल पहुंच स्थान चिन्हित किया..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:एड्स के इलाज और जांच के लिए जिला अस्पताल में जल्द ही एआरटी(ART)सेंटर खुलेगा।इसके खुल जाने से एड्स से पीड़ित लोगों को दवा और इलाज के लिए अब कानपुर या अन्य दूसरे जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

शनिवार को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की एक टीम जिला अस्पताल पहुंची।जहां टीम द्वारा अस्पताल परिसर में ही एक एआरटी सेंटर खोले जाने के सम्बंध में स्थान आदि की जांच की गई।
डॉक्टर सिंघल ने बताया कि एआरटी केंद्र की स्थापना का उद्देश्य ज़िले में मौजूद एड्स के मरीजों का इलाज करना औऱ नए मरीजों की जांच करना है।उन्होंने बताया कि इस एआरटी केंद्र में नाको विभाग द्वारा ही चार लोगो की नियुक्ति की जाएगी।जो मरीजों की जांच और इलाज करेंगे।अरुण कुमार ने कहा कि इसके लिए जल्द ही भारत सरकार धन अवमुक्त करेगी जिसके बाद यह एआरटी सेंटर चालू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि शुरू में इसके लिए साढ़े चार लाख का बजट है जिसके साथ इसकी शुरुआत होगी। उनके साथ केजीएमयू के एचआईवी विभाग की SMO डॉ मीता गुप्ता और नाको टीम के टेक्निकल एक्सपर्ट उमर अकील जिला अस्पताल और लिंक एआरटी औऱ अभी तक के सस्तावेज का गहनता से अध्ययन किया।