फतेहपुर:ऐसा था पंकज..श्रद्धांजलि सभा में युवा नेता को याद कर नम हुई हर आँख..!
समाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेसी युवा नेता पंकज द्विवेदी की श्रधांजलि सभा का आयोजन शुक्रवार को शहर के एक निजी बैंक्वेट हाल में हुआ...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

फतेहपुर:युवा नेता पंकज द्विवेदी की मौत के बाद श्रधांजलि सभा का आयोजन शुक्रवार को हुआ जिसमें क़रीब एक सैकड़ा लोगों ने शामिल होकर युवा नेता को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:युवा कांग्रेसी नेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत..!
आपको बता दे कि 24 वर्षीय पंकज द्विवेदी की बीते बुधवार को खागा कोतवाली क्षेत्र के सतनरैनी मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।पंकज की मौत से ज़िले के लोग स्तब्ध और दुःखी हैं।राजनीतिक जीवन में कांग्रेस यूथ के जिला उपाध्यक्ष रहे पंकज द्विवेदी मूल रूप से अशोथर थाना क्षेत्र के बेसडी गाँव के रहने वाले थे।फ़िलहाल पंकज अपने पूरे परिवार के साथ शहर के खुशवक्त राय नगर इलाके में रह रहे थे।
इस सभा में प्रमुख रूप से दिनेश तिवारी खलीफा, विश्वदीपक अवस्थी, राजन तिवारी, अनुराग नरायण उर्फ़ पुत्तन मिश्रा, वीरेंद्र सिंह चौहान, श्रीष गौरव त्रिपाठी, प्रशान्त शुक्ला, नवनीत शुक्ला, अभय शुक्ला, शुभम मिश्रा सहित क़रीब एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।