फर्रुखाबाद:डीएम गंगा घाट पहुँचे औऱ थाम ली हाँथ में झाड़ू.!
मंगलवार की सुबह डीएम मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ राजेंद्र पेंसिया व अन्य कई आलाधिकारियों ने पांचाल घाट पहुँचकर घाट किनारे झाड़ू लगाई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार की सुबह गंगा नदी के किनारे पांचाल घाट पहुँचकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह सहित जिले के अन्य आलाधिकारियों ने श्रमदान किया।इस दौरान डीएम ने गंगा घाट पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया।farrukhabad news
डीएम ने गंगा नदी के किनारे रह रहे ग्रामीणों को हिदायत भी दी कि गंगा घाट पर किसी भी तरह की गन्दगी न फैलाएं अन्यथा गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के साथ साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।dm manvendra singh
डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में तैनात सफ़ाई कर्मचारियों के माध्यम से गंगा घाट व घाट पर बनी नालियों की नियमित रूप से साफ़ कराया जाए।
जिला अधिकारी ने शमसान घाट के पास बाल-कपड़ा विसर्जन कुंड का निर्माण जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए।ias manvendra singh
इस दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी व जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।