कोरोना:फतेहपुर में एक और व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित..दो पहुँची संख्या..!

On
फतेहपुर में एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है, यहाँ अब कुल संख्या दो पहुँच चुकी है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:शुक्रवार का दिन ज़िले के लिए बुरी ख़बर लेकर आया।पहले बिंदकी तहसील क्षेत्र के ज़ाफ़रगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ज़िले का पहला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला।जिसके बाद नयापुरवा गाँव को डीएम ने कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है।मौक़े पर डीएम एसपी सहित पूरा प्राशसनिक महकमा मौजूद रहा पूरे गाँव को सेनेटाइज और सील कर दिया।

इसके बाद शुक्रवार को ही देर शाम ज़िले में दूसरा कोरोना पाज़िटिव मरीज मिल गया है।दूसरा मरीज धाता था क्षेत्र का है।डीएम ने देर रात दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि कर दी है।
दोनों संक्रमित मरीज़ो को नेवलापुर क्वारण्टाइन से इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल प्रयागराज के लिए स्थान्तरित करने की तैयारी प्राशासन ने शुरू कर दी है।
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 00:25:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...