फतेहपुर:लॉकडाउन की घोषणा के बाद खामोशी की चादर में सिमटा शहर..!
कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है।लॉकडाउन की घोषणा के बाद फतेहपुर शहर में कैसा है माहौल..पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फतेहपुर:वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मंगलवार रात 12 बजे से प्रधानमंत्री मोदी ने अगले 21 दिनों तक के लिए सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन की घोषणा की है।(corona virus update fatehpur news)
जनपद में मंगलवार को खूब चहल पहल रही।लोग जरूरतों का सामान लेने के लिए बाजारों, दुकानों में पहुंचे।क़रीब क़रीब हर तरह की दुकानें ज़िले में खुली रहीं।लेक़िन रात 8 बजे प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ ही पुलिस सख़्त हो गई।दुकानों को बन्द कराया जाने लगा।
आपको बता दे कि बुधवार से प्रारम्भ हो रहे चैत्र नवरात्र के चलते बाजारों में पूजा सम्बन्धी दुकानें भी सजी रहीं।लेक़िन जैसे ही सम्पूर्ण लॉकडाउन की सूचना हुई दुकानदार अपना सामान समेटने लगे।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:लॉकडाउन को लेकर फतेहपुर पुलिस सख़्त..नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा..!
सड़को पर पुलिस ने पहरा देना शुरू कर दिया।फ़िर धीरे धीरे कर एक एक दुकान का सटर गिरता गया।जो लोग सड़कों पर थे वो अपने अपने घरों की ओर बढ़ चले।और रात के दस बजे तक पूरा शहर खामोश हो गया।
बीच बीच में सन्नाटे को चीरती पुलिस के सायरन की आवाज़ औऱ सड़को पर कुछ एक आवारा जानवरों के सिवा कोई न था।