UP:फतेहपुर में मदरसा संचालकों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी..बड़ी संख्या में बच्चों को इकठ्ठा कर दी जा रही थी शिक्षा.!
कोरोना वायरस के चलते हुआ लॉकडाउन कुछ लोगों को मज़ाक लग रहा है।मामला यूपी के फतेहपुर में संचालित एक मदरसा से जुड़ा है।यहाँ लॉकडाउन के बावजूद एक मदरसा खुला रहा जिसमें बड़ी संख्या में पढ़ने वाले छात्र मौजूद रहे..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से जहाँ एक ओर भारत सहित दुनियां भर के क़रीब 200 देश परेशान हैं।वहीं कुछ लोगों को कोरोना का संकट आज भी मज़ाक लग रहा है।ऐसे लोग न सिर्फ़ अपने लिए मुशीबत खड़ी कर रहे हैं।बल्कि वह समाज को भी मुशीबत में डालने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।(fatehpur bindki madarsa news)
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया है।सभी प्रकार का यातायात बन्द है।लोग घरों में बन्द हैं।कुछ एक ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बन्द कर दिया गया है।लेकिन वहीं कुछ लोग इस संकट की घड़ी में देश के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:मक्खियों से भी फैल सकता है कोरोना का वायरस..जानें पूरी बात..!
मामला फतेहपुर ज़िले की बिंदकी तहसील क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार बिंदकी क़स्बे के बजरिया मोहल्ले में संचालित एक मदरसा लॉकडाउन के नियमों को धता बताते हुए मंगलवार को खुला रहा इस दौरान वहां 60 के क़रीब बच्चे उपस्थित रहे।जिनको एक साथ एक जगह पर बैठाकर शिक्षा दी जा रही थी।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:लॉकडाउन को लेकर फतेहपुर पुलिस सख़्त..नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा..!
मदरसा खुले होने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो बिंदकी एसडीएम प्रहलाद सिंह मय पुलिस फ़ोर्स के मौक़े पर पहुंचे और मदरसा को तत्काल बन्द कराया।
एसडीएम ने बताया कि मदरसा खुले होने की सूचना मिली थी जिसको मौक़े पर पहुंच तत्काल बन्द कराया गया है।और मदरसा संचालित करने वाले तीनों शिक्षकों ख़ुसबुद्दीन, सरफराज औऱ मुस्तकीम के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।