फतेहपुर-चौक अतिक्रमण:अनशन औऱ हंगामे के बीच चौक पहुंचा बुलडोजर-कई जगह झड़प।
On
सोमवार को दोपहर बाद बुलडोजर सहित चौक पहुंची अतिक्रमण टीम को कई जगहों पर लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बन्द कराया.. पढ़े एक रिपोर्ट..
फ़तेहपुर: चौक अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों औऱ जिला प्रशासन के बीच का घमासान चल ही रहा था कि सोमवार दोपहर बाद चौक पहुंचे बुलडोजर ने जैसे ही कोतवाली रोड पर कुछ दुकानों को अपनी जद में लिया वैसे ही कोतवाली रोड के लगभग सभी व्यापारी व मकान मालिक खुद से अतिक्रमण को हटाने में लग गए।

चौक में अतिक्रमण अभियान चलाए जाने का विरोध कर रहे व्यापारियों ने लगातार चौथे दिन भी अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन जारी रखा..व्यापारियों ने साफ़ किया कि वह किसी भी कीमत में अपनी दुकानों को प्रशासन के हांथो टूटने नहीं देंगे,इसके लिए उन्हें चाहे जो करना पड़े...

Read More: उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती
दोपहर बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची अतिक्रमण टीम औऱ दुकान मालिकों के बीच कुछ जगह तीख़ी झड़प भी हुई,जिसे मौजूद पुलिस कर्मियों ने बहस कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया..
Tags:
Related Posts
Latest News
07 Jan 2026 09:37:42
07 जनवरी 2025 का दिन किसी के लिए धन और तरक्की का मौका लेकर आया है तो किसी के लिए...
