फतेहपुर-चौक अतिक्रमण:अनशन औऱ हंगामे के बीच चौक पहुंचा बुलडोजर-कई जगह झड़प।
सोमवार को दोपहर बाद बुलडोजर सहित चौक पहुंची अतिक्रमण टीम को कई जगहों पर लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बन्द कराया.. पढ़े एक रिपोर्ट..
फ़तेहपुर: चौक अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों औऱ जिला प्रशासन के बीच का घमासान चल ही रहा था कि सोमवार दोपहर बाद चौक पहुंचे बुलडोजर ने जैसे ही कोतवाली रोड पर कुछ दुकानों को अपनी जद में लिया वैसे ही कोतवाली रोड के लगभग सभी व्यापारी व मकान मालिक खुद से अतिक्रमण को हटाने में लग गए।
हड़ताली व्यापारी अभी भी हड़ताल पर...
चौक में अतिक्रमण अभियान चलाए जाने का विरोध कर रहे व्यापारियों ने लगातार चौथे दिन भी अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन जारी रखा..व्यापारियों ने साफ़ किया कि वह किसी भी कीमत में अपनी दुकानों को प्रशासन के हांथो टूटने नहीं देंगे,इसके लिए उन्हें चाहे जो करना पड़े...
अतिक्रमण के दौरान कुछ जगह हुई तनातनी...
दोपहर बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची अतिक्रमण टीम औऱ दुकान मालिकों के बीच कुछ जगह तीख़ी झड़प भी हुई,जिसे मौजूद पुलिस कर्मियों ने बहस कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया..