Meerut News: शादी समारोह के दौरान रस्में निभाने में हुई देरी से भड़के दूल्हा और दुल्हन के बीच दे दना दन चले थप्पड़ ! फिर हुआ ये
यूपी के मेरठ (Meerut) में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला (Strange Case) देखने को मिला. जहां शादी की रस्में (Rituals) निभाने में कुछ देरी हो गई उसी बीच दूल्हा और दुल्हन आपस में ही भिड़ गए बात यहां तक बढ़ गई कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई इसके बाद दोनों ने शादी करने से इनकार कर दिया.

जयमाल के दौरान दूल्हा और दुल्हन में हुआ विवाद
यह अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है जहां पर मेरठ की रहने वाली लड़की राजधानी दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है उसी के साथ काम करने वाले एक लड़के से उसे प्यार हो गया वहीं उन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया जिसके चलते सोमवार के दिन लड़का-लड़की के घर बारात लेकर पहुंचा सब कुछ राजी खुशी चल रहा था शादी की रस्मे भी निभाई जा रही थी.
लेकिन इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई जो इतनी बढ़ गई की बात मारपीट तक आ गई. गुस्साए लड़के ने सबके सामने दुल्हन बनी लड़की को थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद लड़की ने भी लड़के को थप्पड़ मार दिया इस घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. माहौल को बिगड़ता देख सभी लोग दुल्हन और दूल्हे को समझाने पहुंचे लेकिन वह दोनों किसी की भी बात को मानने को तैयार नहीं थे.

रस्म निभाने में हुई थी देरी से दूल्हा और दुल्हन थे नाराज
वही जब दोनों के परिजनों ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि जयमाल की रस्मे निभाने में देरी होने के चलते दूल्हा और दुल्हन काफी नाराज हो गए और इस देरी की वजह से एक दूसरे को ही कोसने लगे जिसके चलते उन्होंने एक दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया माहौल बिगड़ता देख सभी लोगों ने दोनों को समझाने का लाख प्रयास किया लेकिन दोनों ही जिद पर अड़े रहे और आखिरकार शादी करने से इनकार कर दिया उनके इस फैसले के बाद दोनों के ही परिजन काफी हैरान और परेशान है.
पुलिस के समझाने पर भी नहीं बनी बात
मामले को बढ़ता देख वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बात करते हुए समझौता कराना चाहा लेकिन यहां भी बात नहीं बनी आखिरकार शादी में खर्च हुए पैसे वापस देने की बात कहते हुए समझौता कर लिया गया है वहीं पुलिस ने बताया कि थप्पड़बाजी की कोई बात नहीं है दोनों पक्षों में विवाद हो गया था जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन ने हीं शादी करने से इनकार कर दिया हालांकि दोनों ओर से किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.
ऐसा ही मामला दूल्हे ने की थी पण्डित की पिटाई
शादी के दौरान मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है पिछले सप्ताह भी राजधानी लखनऊ में शादी की रस्मे निभाने में हुई देरी की वजह से नाराज दूल्हे ने शादी करवा रहे पंडित की पिटाई कर दी थी जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाला दूल्हा उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है, वही खुद के साथ ही मारपीट के बाद पीड़ित पंडित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.