यूपी:भाजपा विधायक की बेटी ने भागकर रचाई प्रेमी से शादी..अब वीडियो जारी कर बताया पिता से जान का ख़तरा!
बरेली से भाजपा विधायक की बेटी ने भागकर अपने प्रेमी से शादी रचा ली,इसके बाद उसने वीडियो जारी कर अपने विधायक पिता से जान का खतरा बताकर और भी सनसनी फैला दी है... पढ़े पूरी ख़बर विस्तार से युगान्तर प्रवाह पर।
बरेली:यूपी के बरेली ज़िले से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल के ऊपर उनकी बेटी साक्षी ने एक वीडियो जारी कर गम्भीर आरोप लगाएं हैं।सोसल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल इस वीडियो में साक्षी कह रहीं हैं कि उन्होंने भागकर अभि नाम के एक लड़के से प्रेम विवाह कर लिया है।जिसके बाद से उनके विधायक पिता उनके और उनके पति अभि की जान लेने पर तुले हुए हैं।
साक्षी ने आगे कहा कि हम लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं।क्योंकि उनके पिता द्वारा भेजे गए गुंडे हर जगह उनका पीछा कर रहें हैं।उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनको या उनके पति अभि या अभि के घर वालों को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उनके पिता पप्पू भरतौल होंगे।
ये भी पढ़े-यूपी:मौसेरी बहनों ने आपस में की शादी..पढ़ाई के दौरान करने लगी थीं आपस में प्यार!
इस वीडियो के अलावा सोसल मीडिया में विधायक की बेटी साक्षी का एक वीडियो और वायरल है जिसमें साक्षी अपने पति(प्रेमी)अभि के साथ नज़र आ रही हैं इस वीडियो में भी अभि और साक्षी ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल से जान का खतरा बताया है।इस वीडियो में अभि यह भी कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि 'वह दलित हैं इस लिए माननीय विधायक जी हमारे रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।'
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है हालांकि इतना जरूर कहा है कि जो हमारे यहाँ सब चला जाता है उससे हम कोई मतलब नहीं रखते हैं।