Whatsapp News: व्हाट्सएप खत्म करने जा रहा ये फ्री सर्विस ! जल्द देना होगा चार्ज

Whatsapp New Features Pay

नए साल (New Year) की शुरुआत में व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स को जोरदार झटका देने जा रहा है. दरअसल जब व्हाट्सएप यूजर्स एंड्राइड ऐप (Android App) से चैट्स बैकअप गूगल ड्राइव (Backup Google Drive) में ले सकते थे और यह 15 जीबी स्टोरेज लिमिट का हिस्सा नहीं बनता था, लेकिन अब यूजर्स (Users) को झटका लगने जा रहा है, दरअसल उन्हें गूगल ड्राइव पर भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि यह चार्ज कब से लगेगा इस विषय में व्हाट्सएप की ओर से कोई तारीख नहीं बताई गई है लेकिन जल्द ही यूजर्स को सूचना कर दी जाएगी.

Whatsapp News: व्हाट्सएप खत्म करने जा रहा ये फ्री सर्विस ! जल्द देना होगा चार्ज
व्हाट्सएप पर ये सर्विस बंद, फोटो साभार सोशल मीडिया

व्हाट्सएप देने जा रहा यूजर्स को बड़ा झटका

नए साल पर व्हाट्सएप (Whatsapp) ने यूजर्स को जोरदार झटका देने की तैयारी कर ली है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की ओर से फोटो और वीडियो को सेव करने के लिए अतिरिक्त चार्ज (Extra Charge) किया जाएगा इसका मतलब यह नहीं है कि व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे, क्या है यह पूरी खबर किस तरह से लगेगा चार्ज जानिए इस रिपोर्ट के जरिए..

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है व्हाट्सएप

वर्तमान में व्हाट्सएप (Whatsapp) एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल (Used) किया जाता है आज दुनिया भर में व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स है. जिसमें रोजाना करोड़ो मैसेजों का आदान-प्रदान किया जाता है, अब तो आलम यह है कि व्हाट्सएप को कई नामी-गिरामी कंपनियां भी यूज करती है, ऐसे में यूजर्स के लिए थोड़ी समस्या हो सकती है दरअसल अब व्हाट्सएप की तरफ से गूगल ड्राइव फ्री स्टोरेज (Free Storage) की सुविधा खत्म की जा रही है, अब व्हाट्सएप की फोटो और वीडियो के बैकअप के लिए फ्री गूगल स्टोरेज की सुविधा नहीं दी जाएगी. गूगल की ओर से पहले 15GB स्टोरेज मुफ्त (15GB Storage Free) में दी जाती थी, जिसमें जीमेल (Gmail) के साथ-साथ व्हाट्सएप फोटो और वीडियो को भी काउंट किया जाएगा. ऐसे में व्हाट्सएप फोटोज और वीडियोज स्टोरेज के लिए कम स्पेस मिलता है तो आपको गूगल का अलग से मंथली सब्सक्रिप्शन (Monthly Subscription) लेना पड़ेगा.

अगर करते है क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान

अगर व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स (Whatsapp Android Users) ज्यादा बैकअप को क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) में से करते हैं तो वह 15GB डाटा में जोड़ा जाएगा ऐसे में यूजर्स अपनी चैट बैकअप को स्मार्ट तरीके से हैंडल करना होगा, कंपनी के इस नियम को हम आसान भाषा में समझाने की कोशिश करते हैं. व्हाट्सएप यूजर्स अपने डेटा का स्टोरेज क्लाउड में से करते हैं, जब कभी व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल कर रि-इंस्टाल किया जाता है.

ऐसे में व्हाट्सएप आपसे एक बार चैट बैकअप के लिए पूछता है यह वही बैकअप होता है जो यूजर्स भविष्य के लिए अपने डेटा को स्टोर करता है, लेकिन अब यह डाटा गूगल ड्राइव में जाकर होगा या नहीं. गूगल की ओर से मिलने वाला फ्री 15 जीबी स्टोरेज में इस डाटा को काउंट किया जाएगा. हालांकि इस बदलाव को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी साल इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लागू कर दिया जाएगा.

Read More: Ducati Desertx Rally Bike: खतरनाक रास्तों को चुनौती देते हुए फर्राटा भरेगी डुकाटी की ये बाइक, हुई लांच

आखिरकार कितने चुकाने होंगे पैसे?

आप सभी के मन में एक सवाल यह भी उठ रहा होगा कि आखिरकार अब व्हाट्सएप स्टोरेज (Whatsapp Storage) के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे तो इसके लिए आपको गूगल वन प्लान देना होगा जिसके अंतर्गत आप अपनी इच्छानुसार अपना स्टोरेज चुन सकते हैं यह मासिक और सालाना प्लान दोनों में उपलब्ध है शुरुआती प्लान में 100 जीबी डाटा मिलता है. इसमें यूजर्स को 35 रुपये प्रति महीना देना होगा जो 3 महीने के लिए होगा इसके बाद आपको 130 रुपये प्रति महीना देना होगा.

Read More: Samsung ने पेश किए शानदार ऑफर्स! Galaxy S24 सस्ते में उपलब्ध, आज ही मौका पाएं

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us