
Power Bank Use: यदि आपके पावर बैंक में दिखे यह लक्षण ! तो हो जाएं सावधान
Power Bank Danger
वर्तमान में लोग पावर बैंक डिवाइस (Power Bank Device) का उपयोग बहुत ही ज्यादा करने लगे हैं, एक चीज भी बड़े काम की है जो कहीं पर भी आपके गैजेट्स जैसे मोबाइल, लैपटॉप्स और स्मार्ट वॉच को चार्ज कर सकता है, लेकिन इसका सही से प्रयोग ना किया जाए तो यह आपके लिए एक बड़ा खतरा (Danger) भी बन सकता है. ऐसे में हम आपको पावर बैंक से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको इसके खतरे से बचाएगी.

पावर बैंक में दिखे ये लक्षण इग्नोर न करें
पावर बैंक (Power Bank) ने हमारी जिंदगी को काफी आसान तो हमें आलसी भी बना दिया है घर से बाहर निकलने पर हम पावर बैंक का इस्तेमाल जरूर करते हैं. क्योंकि जहां भी हमें इलेक्ट्रिक सॉकेट (Electric Shocket) नहीं मिलते हैं. ऐसी जगह पर पावर बैंक रामबाण का काम करता है. लेकिन यही पावर बैंक जब खराब हो जाए तो यह आपकी जान माल के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है, जैसे वर्तमान में सभी गैजेट्स स्मार्ट (Gajets Smart) होते जा रहे हैं वैसे ही पावर बैंक भी जब खराब होता है तो एक बार के लिए आपको इशारा जरूर करता है यदि हमारे बताए हुए ये लक्षण आपको आपके पावर बैंक में दिखते हैं तो तुरंत ही इसे रिप्लेस करें नहीं तो बड़ी अनहोनी घट सकती है.
यदि पावरबैंक फूल रहा है ना करें इस्तेमाल
अमूमन ऐसा देखा जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जितना चार्ज करते हैं इसका असर इसकी बैटरी (Battery) पर देखने को मिलता है वैसे ही पावर बैंक भी एक समय के बाद फूलने लगता है यदि आपका पावर बैंक (Power Bank) भी खुल रहा है तो इसका इस्तेमाल बंद कर इसे फेंक दें नहीं तो इसमें आग लग सकती है और ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ सकता है.

सामान्य से ज्यादा गर्म होना
यदि आपका पावर बैंक चार्ज करते समय सामान्य से ज्यादा गर्म हो रहा है तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दे यह भी एक खतरे का संकेत है जो कभी भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है. यदि आपके पावर बैंक में कभी तारों के जलने की बदबू या प्लास्टिक पिघलने (Melt Plastic) जैसी बदबू आ रही है तो पावर बैंक आपको खुद आधा कर रहा है ऐसे में हो सके तो आप पावर बैंक प्रयोग ना करें क्योंकि इससे आपकी चार्जिंग पर लगी डिवाइस भी खराब हो सकती है.
कभी-कभी पावरबैंक का लीक होना
कई कई मामलों में तो ऐसा देखा गया है कि एक समय के बाद पावर बैंक लीक (Power Bank Leak) करने लगता है एक तरह का पानी होता है जो उसके मदरबोर्ड और बैटरी से निकलने वाला होता है यह भी एक खतरा है ऐसे में यदि पानी आपके हाथ में लग जाए तो आपको इलेक्ट्रिक शॉक (Electric Shock) भी लग सकता है. जिस तरह से बार-बार गैजेट्स का प्रयोग करने से उसकी बैटरी खराब होने के साथ-साथ बैकअप कम लेने लगता है ठीक उसी तरह से पावर बैंक भी चार्ज होने में ज्यादा समय देता है. और बैकअप भी कम देता है तो भी आप इसका इस्तेमाल न करें यह एक खतरे की घंटी है.