Fastag KYC News: 31 जनवरी से पहले कर लें ये काम ! नहीं हो जाएंगे FASTAG ब्लैकलिस्टेड या डिएक्टिवेट, जानिए वजह

फास्टैग लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी
यदि आप चार पहिया (Four Wheeler) वाहन चालक है तो यह खबर आपसे जुड़ी हुई है, क्योंकि यदि आप फास्टैग (Fastag) इस्तेमाल करते हैं तो 31 जनवरी 2024 से बिना केवाईसी या फिर आधे अधूरे केवाईसी अपडेट (Kyc Update) वाले फास्टैग को बंद कर दिया जाएगा. संबंध में एनएचएआई (Nhai) ने एक अपडेट जारी किया है.
फास्टैग वाले अपनी केवाईसी कर लें पूरी
दरअसल जब से एनएचएआई (Nhai) द्वारा चार पहिया वाहनों (Four Wheelers Vehicles) के लिए फास्टैग (Fastag) जारी किया गया है तब से टोल प्लाजा में काफी समय बचता है, लेकिन अब 31 जनवरी से बिना केवाईसी (Kyc) वाले फास्टैग को बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में यदि आपने अपने फास्टैग का केवाईसी कंप्लीट नहीं किया है तो 31 जनवरी से पहले यह कार्य कर लीजिए नहीं तो टोल पर आपको दोगुना पैसा देना पड़ सकता है.
एनएचएआई ने क्या बताया

केवाईसी होना जरूरी, खाते से लिंक जरूरी
दरअसल एनएचएआई (Nhai) के मुताबिक एक ही व्हीकल के लिए कई फास्टैग (Fastag) जारी कर दिए गए हैं साथ ही केवाईसी (Kyc) किए बिना ही इसे वाहन चालकों को प्रोवाइड कराया गया है. जो रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियमों के खिलाफ है इसलिए RBI की सख्ती के बाद NHAI द्वारा ऐसा फैसला लिया गया है वहीं देशभर में करीब 98 प्रतिशत टोल टैक्स फास्टैग से ही लिया जाता है पूरे देश में करीब 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स है.
फास्टैग के लिए कैसे करें केवाईसी?
सबसे पहले केवाईसी (Kyc) करने के लिए आप कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखें जिंसमे पासपोर्ट (Passport), ड्राइविंग लाइसेंस (Dl), मतदाता पहचान पत्र (Voter Id), पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Adhar Card) और आपके वाहन की आरसी उसके बाद आप गूगल पर जाकर https://fastag.ihmcl.com पर जाकर होम पेज पर दाएं तरफ ऑनलाइन का विकल्प होगा इस पर क्लिक करें इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपको इंटर करना होगा यदि आपको अपना पासवर्ड नहीं याद है तो बगल में दिए गए कैप्चा कोड (Captcha Code) ऑप्शन को क्लिक कर आपके मोबाइल पर आए ओटीपी (Otp) को फिल करें इसके बाद आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी.
जी हां फास्टैग को किया जा सकता है रिचार्ज
बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि यदि फास्टैग को अपने खाते से नहीं जोड़ेंगे तो क्या होगा? एनएचएआई ने इसका भी निष्कर्ष निकाला है यदि आप अपने फास्टैग को अपने अकाउंट से जोड़ना नहीं चाहते हैं, तो यूपीआई या फिर डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज कर सकते हैं वही ऑनलाइन पेमेंट एप्स जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोनपे से रिचार्ज करने का ऑप्शन अलग से दिया गया है इस पर जाकर भी आप अपना मोबाइल नंबर डालकर मेट्रो कार्ड की तरह ही इसे भी रिचार्ज कर सकते हैं.