T-20 World Cup IND Vs PAK:भारत के लिए ख़तरा हैं पाकिस्तान के ये दो बल्लेबाज दर्ज है यह शानदार रिकार्ड
टी-20 विश्व कप का आगाज़ 17 अक्टूबर से हो जाएगा.भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगा.इस मैच को लेकर पूरी दुनियां की निगाह लगी हुई है.आइए जानते हैं पाकिस्तान के कौन से दो बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए ख़तरा साबित हो सकते हैं. T-20 World Cup IND Vs PAK Cricket Match Latest News
T-20 World Cup IND Vs PAK:भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले का इंतजार केवल इन दोनों देश के क्रिकेट प्रेमियों को भर नहीं रहता पूरी दुनियां की निगाहें मैच पर होती हैं. मुकाबला यदि विश्व कप का हो तो रोचकता कई गुना औऱ बढ़ जाती है.टी ट्वेंटी विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है.इस विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा जो 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.T20 Match Ind vs Pak
वैसे तो भारत का अब तक विश्वकप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहने का रिकार्ड है.लेकिन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले में कब पाँसा पलट जाए किसी को पता नहीं रहता.अंतिम गेंद तक मुकाबले में रोचकता बनी रहती है.इस बार भारत को पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.ये दोनों औऱ कोई नहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हैं. IND VS PAK T20 Match Latest News
एक का नाम बाबर आज़म है जो पाकिस्तान के कप्तान भी हैं औऱ दूसरे मोहम्मद रिज़वान. दोनों ही खिलाड़ी फ़ॉर्म में चल रहें. बतौर ओपनिंग इस जोड़ी ने अब तक इस साल विश्व में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर रखा है.Babar Azam T20 Record
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 1 जनवरी 2021 से अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक और 2 अर्धशतकीय साझेदारी के साथ 736 रन जोड़ चुके हैं. इसमें से 521 रन बतौर ओपनिंग जोड़ी के तौर पर आए हैं. 197 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की है. यह जोड़ी वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग कर सकती है. ऐसे में यह जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. Mohammad Rizwan T20 Record
इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो रिजवान पहले और बाबर दूसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद रिजवान ने 17 मैचों में 94 की औसत से 752 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 140 का है. एक शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. वहीं कप्तान बाबर ने 17 मैचों में 37 की औसत से 523 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 133 का है. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है.T20 World Cup Latest News In Hindi
शानदार फ़ॉर्म में चल रहे दोनों खिलाड़ियों से भारतीय गेंदबाजों को सावधान रहने की जरूरत है.यदि इन खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाज सस्ते में आउट कर देते हैं तो काफ़ी हद तक भारत की पकड़ मैच में मजबूत हो जाएगी.T20 World Cup Latest Hindi News