Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Moto Gp Race In Greater Noida: जब 360 किमी.प्रति घण्टे की रफ्तार से फर्राटा भरते दिखेंगे दुनिया भर के बाइक राइडर्स ! भारत में पहली दफा MOTO GP रेस

Moto Gp Race In Greater Noida: जब 360 किमी.प्रति घण्टे की रफ्तार से फर्राटा भरते दिखेंगे दुनिया भर के बाइक राइडर्स ! भारत में पहली दफा MOTO GP रेस
मोटो जीपी रेस भारत में, फोटो साभार सोशल मीडिया

हवा में बात करने वाली बाइक्स और राइडर्स जब 350 किलोमीटर की रफ्तार से फर्राटा भरेंगे तो क्या कहने, भारत में पहली बार MOTO GP रेस होने जा रही है. ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक में यह रेसिंग आयोजित की जा रही है. दुनिया भर से 41 टीमो के 82 राइडर्स 350 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से फर्राटा भरते दिखाई देंगे. वैसे तो यह रोमांच शुरू हो गया है, लेकिन 24 सितम्बर को मुख्य खिताबी रेस ग्रांड प्रिक्स होगी, जिसका सभी को इंतजार है.


हाईलाइट्स

  • मोटो जीपी रेस ग्रेटर नोएडा में आयोजित, बीआईसी ट्रैक पर भरेंगी फर्राटा
  • भारत 30 वां देश जहाँ हो रहा मोटो जीपी, दुनिया भर के बाइक राइडर्स पकड़ेंगे रफ्तार
  • इसी ट्रैक पर वर्ष 2011 में फार्मूला वन भी हुआ था आयोजित

For The First Time In India Moto Gp : बाइक रेसिंग के शौकीन और इस तरह की प्रतियोगिता देखने वाले लोग दिल थाम कर बैठ जाएं, जब ग्रेटर नोएडा के बीआइसी ट्रैक पर राइडर्स 350 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बाइक से फर्राटा भरेंगे और उसकी आवाज हर तरफ गूंजेगी तो अलग ही जबरदस्त नजारा होगा. दुनिया भर के बाइक राइडर्स भारत आये हुए हैं, पहली दफा मोटो जीपी रेस भारत मे होने जा रही है. इन बाइक्स राइडर्स की रेस देखने में लोगों की होड़ मची हुई है.

 

पहली दफा भारत में मोटो जीपी रेस,दुनिया भर से बाइक राइडर्स यहां पहुंचे

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में MOTO GP रेस आयोजित की जा रही है. हालांकि यह रेस शुरू हो चुकी है, इसका आयोजन 22 से 24 सितम्बर तक होना है, लेकिन मुख्य रेस 24 सितम्बर को होगी. भारत में पहली दफा यह मोटो जीपी रेस आयोजित की गई है. बाइक्स का रोमांच देखने के लिए दर्शकों की होड़ मची हुई है. दुनिया भर से 41 टीमों के 82 राइडर्स यहां हैं. यहां पर 350 किमी प्रति घण्टे या ज्यादा की रफ्तार से बाइक्स फर्राटा भरते हुए दिखाई दे सकती हैं. इससे पहले 2011 में इसी ट्रेक पर फार्मूला वन रेस हुई थी.

Read More: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: हरमनप्रीत की कप्तानी में टूटा 52 साल का इंतज़ार, शेफाली और दीप्ति बनीं विश्वविजेता

24 सितंबर को खिताबी मुकाबला, रफ्तार का शानदार अंदाज मिलेगा देखने को

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का ट्रैक रेसिंग के लिए जबरदस्त है, यहां अनुमान है कि बाइक राइडर्स 350 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से फर्राटा भरेंगे, तो यह नजारा देखते बनेगा. तीन दिन तक चलने वाली इस रेस में दो दिन प्रेक्टिस और क्वालिफाइंग होगा. 24 को तीनों इवेंट्स के फाइनल मुक़ाबले होंगे. बाइक राइडर्स तीन दिन में तीन इवेंट्स में हिस्सा लंगें. पहला-मोटो जीपी, दूसरा मोटो 2,तीसरा मोटो-3, यहां 2011 को फार्मूला वन ग्रांड प्रिक्स रेस हुई थी. पूरा ट्रैक 5.14 किलोमीटर का बना है. रफ्तार के लिए दो स्ट्रैच बने हुए है. 16 मोड़ हैं.

क्या है मोटो जीपी रेस

वर्ष 1949 में यह मोटो जीपी रेस शुरू हुई थी जो अबतक 29 देशों में हो चुकी है. पहली दफा भारत इसकी मेजबानी कर रहा है. अब भारत 30 वां देश बन गया है, जिसने मोटो जीपी आयोजित की है. इससे पहले इंडोनेशिया, थाईलैंड, तुर्किये,जापान, मलेशिया,चीन और कतर में मोटो जीपी हो चुकी है. यह रेसिंग बाइक्स बेहद ही शानदार है. इनको खरीदा नहीं जा सकता, इन्हें खास डिजाइन किया जाता है. यही नहीं इन बाइक्स को अन्य सार्वजनिक सड़को पर नहीं चलाया जा सकता. इंजन 1000 सीसी का होता है.

11 टीमें ले रहीं हिस्सा, 110 देशों से विदेशी मेहमान भी पहुंच रहे

जबकि तीन दिन में 20 रेस होंगे, फाइनल रेस 24 सितंबर को होगी, इसमें 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं, दुनिया के 110 देशों से विदेशी मेहमान ग्रेटर नोएडा का रुख कर रहे हैं,इस इवेंट में करीब साढ़े 4 लाख लोग शिरकत कर सकते हैं. अब मोटो जीपी आयोजन के दौरान दुनिया भर के प्रतिष्ठित ब्रांड यूपी में मौजूद रहेंगे. इनमें रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्लू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, होंडा, मिशेलिन, अमेजन, डीएचएल व पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.

दुनिया भर के दिग्गज राइडर्स मौजूद

भारत में हो रही मोटो जीपी रेस में दो बार के चैंपियन और दुनिया में नंबर वन फ्रांसिस्को बागनाइया, एनिया बास्तियानीनी, ब्रैड बाइंडर, जैक मिलर, एलेक्स एसपरगारो, मावेरिक्स विनालेस, जोहान जारको और जॉर्ज मार्टिन समेत अन्य दिग्गज भाग ले रहे हैं. मोटो जीपी रेसिंग इवेंट का 200 देशों में टेलीकास्ट किया जाएगा. इसका टिकट 800 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपए तक की कीमत में बेचा जा रहा है.

Latest News

आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान
8 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा. कुछ को अचानक धन लाभ के योग हैं...
Gold-Silver Price Today: चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, जानें 7 नवंबर 2025 के ताज़ा भाव
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल
UP Fatehpur News: दलालों का अड्डा बना जिला अस्पताल ! सीएमएस की छापेमारी में 4 दलाल पुलिस हिरासत में
Fatehpur News: फतेहपुर मंदिर मक़बरा विवाद ! देव दीपावली में सड़क पर महिलाओं ने की पूजा, एक नामजद सहित 21 पर मुकदमा
Fatehpur News: न्याय के लिए दहाड़ मारकर रोया शख्स, फिर DM कार्यालय के सामने खुद पर डाल लिया पेट्रोल
आज का राशिफल 4 नवंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों पर क्या होगा प्रभाव, जानिए आज का भाग्यफल

Follow Us