Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Mohammed Siraj Biography In Hindi: ऑटो चालक का बेटा टीम इंडिया का उभरता सितारा ! जानिए मो.सिराज ने कैसे गुजारा अपना बचपन, पूरा भारत क्यों दे रहा दुआएं

Mohammed Siraj Biography In Hindi: ऑटो चालक का बेटा टीम इंडिया का उभरता सितारा ! जानिए मो.सिराज ने कैसे गुजारा अपना बचपन, पूरा भारत क्यों दे रहा दुआएं
मो. सिराज टीम इंडिया फास्ट बॉलर , फोटो साभार सोशल मीडिया

Mohammed Siraj Biography In Hindi: एशिया कप 2023 फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की पूरा क्रिकेट जगत कायल हो गया है. हैदराबाद में जन्में सिराज बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन हैं. घरेलू क्रिकेट की शुरुआत सिराज ने हैदराबाद से की फिर अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाई. आज सिराज बुमराह के बाद टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बन चुके हैं.


हाईलाइट्स

  • भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मो सिराज उभरते सितारे, टीम इंडिया के मुख्य स्तम्भ
  • एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी
  • हैदराबाद में जन्मे सिराज का बचपन से था शौक क्रिकेट, पिता थे ऑटो चालक

Biography of Indian team's fast bowler Mo Siraj : मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में दिखा दिया कि उनकी गेंदबाजी में कितनी धार है. उनकी बोलिंग की बदौलत ही श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गई. आइये भारतीय टीम के इस उभरते सितारे मोहम्मद सिराज के जीवन परिचय से आपको रूबरू कराते हैं.

हैदराबाद से आते हैं सिराज पिता ऑटो चालक

भारतीय टीम का उभरता सितारा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)  जिसने अपनी गेंदबाजी की बदौलत भारत को एशिया कप का खिताब जिताया. सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने परचम लहरा दिया. मोहम्मद सिराज हैदराबाद से आते हैं, उनका जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ था. पिता मो.गौस एक ऑटो चालक थे. मां शबाना गृहिणी हैं. एक भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. सिराज ने 12 वीं तक पढ़ाई की है.

आईपीएल में 2.6 करोड़ में सिराज को खरीदा

Read More: Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास

यही नहीं सिराज एक गरीब परिवार में पले बढ़े हैं. ऑटो चालक पिता ने सिराज के क्रिकेट खेलने के सपने को लेकर कोई बाधा नहीं डाली. 2015-16 रणजी में सिराज ने प्रथम श्रेणी में हैदराबाद टीम में कदम रखा. 2016-17 रणजी में 41 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैदराबाद के गेंदबाज बने. पहली बार आईपीएल में उन पर बोली लगाई गई. सनराइजर्स हैदराबाद में सिराज को 2.6 करोड़ में खरीदा था. 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया.

कब डेब्यू किया ये सब पसंद है सिराज को (Mohammed Siraj Biography)

इसी साल 4 नवम्बर 2017 को टी 20 के लिए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया. फिर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया, 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया. 

सिराज अपने खेल में ज्यादा फोकस करते हैं. अपने संघर्ष और गरीबी सिराज ने बड़े पास से देखा है. गली-मोहल्ले के बच्चों को फ्री ट्रेनिंग देते हैं. सिराज को खाने में बिरयानी पसन्द है, और मीठे में मिठाईयां पसन्द है. सिराज को गाने सुनना भी पसन्द है.

मियां भाई सिराज की धारदार गेंदबाजी के हुए कायल

सिराज के परिवार की माली हालत ठीक नहैं थी, जिसकी वजह से वह क्रिकेट क्लब में एडमिशन नहीं ले सके. क्रिकेट टेनिस गेंद से लगातार गेंदबाज़ी करके क्रिकेट का ककहरा सीखा. हालांकि शुरू में उनकी ज़्यादा दिलचस्पी बल्लेबाज़ी में थी.मोहम्मद सिराज. एशिया कप 2023 फाइनल का सबसे बड़ा स्टार. मियां भाई के नाम से मशहूर है सिराज ने श्रीलंका के कोलंबो में ऐसी धारदार गेंदबाजी की कि पूरे एशिया में भारत का परचम लहरा दिया..

ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय पिता का हुआ था इंतकाल

सिराज ने 7 साल की उम्र में अपने बड़े भाई को खोया था, तीन वर्ष पहले टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर थी तब सिराज के पिता का इंतकाल हो गया था. उन्होंने कहा था  ‘‘पिता की हमेशा एक ही इच्छा थी और वे हमेशा यही कहते थे कि मेरा बेटा देश का नाम रोशन करेगा. सिराज ने पिता की उस बात को सच कर दिखाया.  29 वर्षीय सिराज ने एशिया कप के फाइनल में मिले 'मैन ऑफ द मैच' की इनामी राशि को ग्राउंड स्टाफ को दे दी है. सिराज ने मैच के साथ दिल भी जीत लिया.

Related Posts

Latest News

आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

Follow Us