
India Vs England Wc 2023: नवाबों के शहर में नवाबी अंदाज में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह ! भारतीय गेंदबाजों के आगे अंग्रेजों ने टेक दिए घुटने
India Vs England Wc 2023: लखनऊ के इकाना में खेले गए भारत-इंग्लैंड मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने जहां निराश किया, वहीं गेंदबाजों ने इस निराशा को खुशी में तब्दील कर दिया. नतीजा भारत ने छठी जीत शानदार अंदाज में दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. कप्तान रोहित की शानदार बल्लेबाजी और फिर बुमराह और शमी की घातक गेंदबाज़ी के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए. भारत ने यह मुकाबला 100 रन से जीत लिया.

हाईलाइट्स
- भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
- भारत की कसी गेंदबाजी के आगे अंग्रेज हुए ढेर, 100 रन से हराया इंग्लैंड को
- शमी, बुमराह और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, भारत की छठी जीत
India defeated England in the match : पांचों मैच में भारतीय टीम ने जहां लक्ष्य का पीछा कर मैच जीते, वही छठे मुकाबले में पहले खेलते हुए लो स्कोरिंग मैच को भी अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी उच्च स्तर की नहीं दिखाई दी.हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का शानदार फार्म यहां भी जारी रहा. बचा कुचा भारतीय गेंदबाजों ने कसी गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा.
भारत की कसी गेंदबाजी के आगे अंग्रेज हुए ढेर
लखनऊ में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में भारत ने विश्वकप में लगातार छठी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे. जवाब में डिफेंडिंग चेंम्पियन इतने रन भी न बना सकी और 129 पर सिमट गई. शमी,बुमराह और कुलदीप की गेंदबाजी के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए.
कप्तान रोहित की पारी के चलते टीम इंडिया ने बनाये थे 229 रन
इंग्लैंड कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. उनका यह निर्णय कहीं न कहीं सही साबित हुआ. गिल 9 रन बनाकर वोक्स का शिकार बने. कप्तान रोहित ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया,शानदार छक्के भी जड़े. गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर कोहली भी आज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
सूर्य और राहुल ने दिया कुछ हदतक साथ
अय्यर भी 4 रन पर आउट हो गए. 40 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ता गया.कप्तान रोहित ने राहुल के साथ पारी को सम्भाला और 91 रन की पार्टनरशिप कर स्कोर को 131 तक पहुंचाया. राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए.शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान रोहित 87 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार ने कुछ बढ़िया शॉट लगाये 49 रन की पारी खेली. भारत ने इस तरह 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए.
129 रन पर सिमटी इंग्लैंड
जवाब में इस छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरू से ही दबाव में दिखाई दी.भारतीय टीम की कसी गेंदबाज़ी के आगे अंग्रेज बल्लेबाज उलझते नजर आए.पहले बुमराह ने अपनी दो गेंदों पर दो सफलताएं दिलाई. फिर शमी की गेंदबाजी के अंग्रेज बल्लेबाज सहमे नजर आए. इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 52 रन था. पूरी टीम 129 पर सिमट गई. भारत ने यह मुकाबला 100 रन से जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत की ओर से शमी 4, बुमराह 3, कुलदीप 2, और जडेजा को एक सफलता मिली. कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया.
