India Vs Afghanistan Wc 2023: वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा 7 शतक बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी, भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
IND vs AFG World Cup 2023: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत और अफगानिस्तान मुकाबले में भारत का शानदार प्रदर्शन यहां भी जारी रहा, पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सके कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 272 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने यह लक्ष्य आसानी से 35 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. अब देश और दुनिया की नजर 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले महामुकाबले पर टिकी हुई है.
हाईलाइट्स
- नई दिल्ली में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
- कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक, बनाये ताबड़तोड़ 131 रन
- अफगानिस्तान ने बनाये थे 272 रन , भारत ने 35 ओवर में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया
India's spectacular victory in the India Afghanistan match : टीम इंडिया ने नई दिल्ली में भी जीत का दबदबा कायम रखा, कप्तान रोहित शर्मा आज अपने उस अंदाज में दिखाई दिए जिसके लिए वे जाने जाते हैं. पिछले मैच में जिस तरह से भारत ने शुरुआती विकेट गंवाए थे, उससे कई सवाल खड़े हुए, हालांकि इस मैच में भारतीय टीम अलग रंग में दिखाई दी, जिसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को जाता है.
नईदिल्ली में भारत की शानदार जीत
बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर दूसरी जीत दर्ज की, कप्तान रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया. आज अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, 50 ओवर खेलते हुए 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए, अफगानिस्तान की ओर से शाहिदी 80 और अज़मातुल्ला ने 62 रन बनाए. बुमराह ने 4 विकेट झटके.
कप्तान रोहित शर्मा का आक्रामक शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम न जाने आज किस मूड में थी, खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा ने किसी भी अफ़ग़ान गेंदबाजों को नहीं बख्शा, शुरुआत से ही रोहित ने आक्रामक रवैया अपनाया. और वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, रोहित ने 63 गेंद पर शतक जमाया, इससे पहले वे सचिन तेंदुलकर के 6 शतकों की बराबरी पर थे.
8 विकेट से जीता भारत, विराट का नाबाद अर्द्धशतक
रोहित और ईशान दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़ डाले, पहला विकेट ईशान किशन 47 के रूप में गिरा, रोहित शर्मा ने शानदार 84 गेंदों पर 131 रन बनाकर राशिद को विकेट दे बैठे. पिछले मैच के हीरो विराट कोहली ने अपने होम ग्राउंड पर शानदार शुरुआत की और नाबाद 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 35 ओवर में जीत दिला दी.