Ind Vs SA Test Match:मोहम्मद शमी ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट बन गया ये ऐतिहासिक रिकार्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में अपने दो सौ विकेट पूरे किए. Mohmmad shami Test Cricket Record Ind Vs SA first test match
Mohammad Shami 200 Wicket Test Cricket:भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शमी ने यह रिकॉर्ड बनाया.इस पारी में शमी ने पाँच विकेट लिए.
शमी ने यह कारनामा मात्र 55 मैचों में किया है.वह 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.उनसे आगे अब सिर्फ कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही हैं.कपिल देव ने 50 और जवागल श्रीनाथ ने 54 मैचों में इसे हासिल किया था. Mohmmad Shami Test Cricket Record
शमी 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं.उनसे पहले कपिल देव (434), जहीर खान (311), इशांत शर्मा (311), जवागल श्रीनाथ (236) ने ही यह उपलब्धि हासिल की है. Ind Vs SA Cricket Score
भारत औऱ दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 327 रन बनाए थे.केएल राहुल ने इस पारी में शानदार शतक जड़ा था.उन्होंने 123 रनों की शानदार पारी खेली थी.
इसके बाद खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में मात्र में 197 रन ही बना सकी. भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. लेकिन भारत की भी दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए.तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन है.शार्दूल ठाकुर और केएल राहुल मैदान पर हैं.