
वीवो की जगह यह कम्पनी बनी IPL की टाइटल स्पॉन्सर..!
आईपीएल के तेरहवें सीज़न की टाइटल स्पॉन्सर कम्पनी ड्रीम 11 बन गई है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..

डेस्क:चीन के साथ चल रही तनातनी के चलते आईपीएल के तेरहवें सीजन से टाइटल स्पॉन्सर रही चीनी कम्पनी वीवो को हटा दिया गया था।जिसके बाद टाइटल स्पॉन्सर शिप लेने के लिए कई कम्पनियों ने बोली लगाई थी लेक़िन बाजी ड्रीम 11 कम्पनी ने जीत ली है।
ये भी पढ़ें-अमित शाह की तबियत बिगड़ी..एम्स में कराए गए भर्ती..!
आईपीएल के इस सीजन में अब टाइटल स्पांसरसिप dream 11 के पास रहेगी।कम्पनी ने इसके लिए 222 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
आईपीएल की मुख्य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे।अनएकेडमी की बोली 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़ और बायजू की 125 करोड़ की थी।
ये भी पढ़ें-Bhadrapad Amavasya 2020:जानें भादों मास की अमावस्या का महत्व..!
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस सीजन का आईपीएल आयोजन अपने तय समय पर नहीं हो पाया है।भारत में कोरोना वायरस के बढ़े हुए मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के तेरहवें सीजन का आयोजन यूएई में कराने का निर्णय लिया है।जिसका आगाज 19 सितंबर से हो रहा है।
