
Andy Roberts On World Cup 1983 Final : भारतीय टीम 1983 वर्ड कप फाइनल में किस्मत के सहारे बनी चैंपियन, जानिए एंडी रॉबर्ट्स ने ऐसा क्यों कहा
वर्ल्ड कप 1983 के 40 वर्ष बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी रॉबर्ट्स का मानना है कि भारतीय टीम किस्मत के सहारे फाइनल जीत कर विश्व विजेता बनी थी. हमारी टीम फुल फार्म में थी ,बस ये कह सकते है की हमारा लक साथ नहीं था. भारतीय टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं था.

हाईलाइट्स
- वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज प्लेयर एंडी रॉबर्ट्स ने कहा किस्मत के सहारे 1983 का फाइनल में जीती भारतीय
- भारतीय टीम का प्रदर्शन ऐसा नहीं था कि वह चैंपियन बन सके हमारी टीम फार्म में थी
- एंडी रॉबर्ट्स ने कहा हमारा लक नहीं था साथ, इसलिए नही जीत सके
Indian team won the final of 1983 with the help of luck : आख़िर 40 वर्ष बाद वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी रॉबर्ट्स ने भारतीय टीम के लिए ऐसा क्यों कहा कि वो उस दरमियां भाग्य के सहारे विश्व विजेता बनीं .क्यों कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं था उनका कोई भी प्लेयर फाइनल में ज्यादा रन नहीं बना सका था.
वेस्टइंडीज के विजयरथ को रोका
लॉर्ड्स ग्राउंड पर 25 जून 1983 को वर्ल्ड कप फाइनल भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था.उस 70-80 दशक की वेस्टइंडीज टीम का एक अलग दौर था. 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप जीता.तीसरी बार भी हैट्रिक मारने जा रही वेस्टइंडीज के इस सफर को भारत ने रोक दिया और भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीता.
एंडी रॉबर्ट्स ने कहा किस्मत के सहारे जीती इंडिया
इस दरमियां 1983 के 40 वर्ष बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स को उस फाइनल की याद आयी. फिर उन्होंने उस दौर को याद करते हुए कहा कि हमारी टीम फुल फार्म में थी.भारतीय टीम किस्मत के सहारे ये वर्ल्ड कप जीती.हमारा लक अच्छा नहीं था.
1983 वर्ल्ड कप फाइनल की याद ताजा
1983 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतकर कपिल देव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां पूरी टीम 183 रन पर आउट हो गई थी. सबसे ज्यादा स्कोर के श्रीकांत 38, संदीप पाटिल 27 और मोहिंदर अमरनाथ 26 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 40 रन से जीत कर वेस्टइंडीज के हैट्रिक के सपने को तोड़ दिया था. उस दरमियां फाइनल में टीम का साथ निभा रहे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी रॉबर्ट्स ने फाइनल की याद ताजा करते हुए कहा कि फाइनल मैच भारत केवल भाग्य के सहारे जीता था.
हमारी टीम थी फार्म में लक ने नहीं दिया साथ
भारतीय टीम का ऐसा प्रदर्शन नही था जिससे वह जीत हासिल कर सके. बस हमारा लक ने साथ नहीं दिया. फाइनल मैच विवियन रिचर्ड्स के आउट होते ही टीम पूरी बिखर गई और मैच गंवा दिया. जबकि इस वर्ल्ड कप में हम दोनों बार भारत से हारे. ऐसा नहीं है कि हमारी टीम फार्म में नहीं थी. इसके बाद हमने भारत को 6-0 से हराया था.
