Jagannath Rath Yatra 2021: निकाली जा रही है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा.राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
सोमवार को उड़ीसा के पुरी औऱ गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. Jagannath Rath Yatra 2021 Latest News In Hindi
Jagannath Rath Yatra 2021: विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा सोमवार को उड़ीसा के पुरी औऱ गुजरात के अहमदाबाद से निकाली जा रही है।अहमदाबाद में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।वह सोमवार सुबह परिवार सहित मंगला आरती में भी शामिल हुए हैं।Jagannath rath yatra news in hindi
कोरोना के चलते इस साल भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है।यह लगातार दूसरा साल है जब जगन्नाथ यात्रा में सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोगों को शामिल होने की इजाजत है।
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा रूट करीब 13 किमी. का है।आम तौर पर इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन कोविड काल में क्योंकि श्रद्धालु नहीं हैं, ऐसे में इसे 4-5 घंटे में ये यात्रा पूरी हो सकती है।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि-
"जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूँ और हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें"।
इसी तरह ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का सोमवार को आयोजन हो रहा है। पिछले साल की तरह इस बार भी कोविड संक्रमण के तहत कोर्ट के आदेश के अनुसार रथयात्रा में श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे। शहर में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। और सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि -"भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे"।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा-‘‘रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और कामना करते हैं कि वह सभी को स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दें। जय जगन्नाथ।’’