Hartalika Teej Kab Hai 2023: हरतालिका तीज कब है? भगवान शिव की क्यों की जाती है पूजा ! जानिए शुभ मुहूर्त डेट और पूजन विधि

Hartalika Teej Kab Hai 2023: हमारे हिंदू धर्म में हर पर्व का विशेष महत्व है. हरतालिका तीज का व्रत आने वाला है.18 सितंबर को सुहागिन महिलाएं इस व्रत को निर्जला करती हैं. यह व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर पड़ता है. महिलाएं मिट्टी और बालू के शंकर-पार्वती की प्रतिमा बनाकर विधि विधान से पूजन करती हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से उन्हें अखंड सौभाग्य का फल प्राप्त होता है. वैसे यह व्रत पति की लंबी उम्र और संतान की उन्नति के लिए किया जाता है.

Hartalika Teej Kab Hai 2023: हरतालिका तीज कब है? भगवान शिव की क्यों की जाती है पूजा ! जानिए शुभ मुहूर्त डेट और पूजन विधि
हरतालिका व्रत का महत्व और मुहूर्त ,फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा,निर्जला व्रत रखती हैं महिलाएं
  • साल में तीन तीज पड़ती है हरियाली तीज, कजरी और हरतालिका
  • पति की लंबी आयु और संतान की उन्नति के लिए रखा जाता है व्रत, शंकर-पार्वती जी की होती है पूजा

Hartalika Teej Vrat Is On 18th September : हमारे सनातन और हिंदू धर्म में पर्वों और व्रत का विशेष महत्व है. कुछ व्रत काफी कठिन भी होते हैं, जिनमें से एक हरतालिका तीज का व्रत भी है. साल में तीन तीज के व्रत पड़ते हैं. हरियाली तीज, कजरी और हरतालिका तीज, यह व्रत सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु और घर की सुख समृद्धि के लिए रखती हैं. अबकी बार हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर को है इसका क्या शुभ मुहूर्त है और इस व्रत के पीछे क्या कथा प्रचलित है आपको बताते हैं.

18 सितंबर को हरतालिका तीज का है व्रत

हरतालिका तीज का व्रत भाद्र पद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस बार यह व्रत 18 सितंबर को रखा गया है. इस व्रत के पौराणिक महत्व की बात करें तो यह व्रत पति की लंबी आयु और संतान की उन्नति के लिए रखा जाता है. हरतालिका तीज का व्रत महिलाओं को पूरी तरह से सोलह श्रृंगार करके करना चाहिए. व्रत के लिए महिलाएं बालू व मिट्टी के शंकर-पार्वती और उनके परिवार की प्रतिमा बनाकर उनकी विधि विधान से पूजा करें. ऐसा करने से उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

हरतालिका तीज को लेकर कथा है प्रचलित

Read More: Akshay Tritiya 2024: आज है अक्षय तृतीया का पावन पर्व ! दान-पुण्य और सोना खरीदने का है बड़ा महत्व

हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को रखा गया है. इस दिन बालू और मिट्टी से बने शंकर पार्वती की पूजा की जाती है. इसके पीछे एक कथा भी प्रचलित है. माता पार्वती शिव जी से विवाह करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने कठोर तप करना शुरु किया था. लेकिन पार्वती जी के पिता भगवान विष्णु से उनका विवाह करना चाहते थे. जो उन्हें मंजूर नहीं था. माता ने कठौर तपस्या की. इतना ही नहीं उनकी सखियों ने उनका हरण कर लिया था. हरित का मतलब हरण करना, और तालिका का मतलब सखी जो हरतालिका बना.

Read More: Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: राधा रानी टिप्पणी पर फंसे कथावाचक प्रदीप मिश्रा ! Premanand Maharaj ने दिया करारा जवाब

भोलेनाथ माता पार्वती की तपस्या से हुए थे प्रसन्न

Read More: Mohini Ekadashi 2024 Kab Hai: जानिए कब रखा जाएगा मोहिनी एकादशी का व्रत ! क्या है इस एकादशी का पौराणिक महत्व

माता ने वहां भी बालू और मिट्टी के शिव जी की प्रतिमा बनाकर पूजन किया और तपस्या की. भोलेनाथ माता की तपस्या से प्रसन्न हुए और उनके विवाह के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. तबसे हरितालिका का व्रत करने वाली महिलाओं की मनोकामना जल्द पूर्ण होती है. कुंवारी कन्याओं के द्वारा भी यह व्रत सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिये किया जाता है.

व्रत के पूजन का शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचाग के अनुसार 17 सितंबर को 11 बजकर 8 मिनट से तृतीया तिथि प्रारम्भ होनी है, यह अगले दिन यानी 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार से यह व्रत 18 सितंबर को किया जाएगा.18 सितंबर को सुबह 6 बजे से रात के 8 बजकर 24 मिनट तक का समय शिव और पार्वती की पूजा के लिए उपयुक्त है. लेकिन शाम को प्रदोष काल का समय भी है तो उस समय पूजन करना फलदायी होता है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us