राजनीति:सैनिकों की शहादत को जाति के चश्में से देखने वाला कांग्रेसी नेता उदित राज..जानें क्या कहा है.!
On
कांग्रेसी नेता उदित राज अक्सर अपने घटिया बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं..एक बार फ़िर उन्होंने सैनिकों की शहादत को भी जातीय रंग देकर अपनी और अपनी पार्टी की फ़जीहत करा ली है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:देश सेवा करते हुए अपनी जान की बाजी लगा देने वालों की शहादत को भी गन्दी राजनीति में जातीय रंग दिया जाने लगा।सीमा पर खड़ा जवान जब देश रक्षा में शहीद हो जाता है तो देश के लिए वह एक वीर सपूत होता है।न की किसी जाति विशेष का सदस्य। (udit raj )

लेक़िन भ्रष्ट और गन्दी हो चुकी भारतीय राजनीति में सैनिकों की शहादत को भी जातीय रंग दिया जाने लगा है।इसका ताजा उदाहरण है कांग्रेसी दलित नेता उदित राज का बयान!
- 14 फ़रवरी को पुलवामा हमले की पहली बरसी पर उदित राज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद का प्रचार करने वाले लोग अक्सर उच्च जाति के होते हैं और जिन सैनिकों ने मुख्य रूप से हमले में अपनी जान गंवाई वे SC/ST/OBC समुदायों से आते हैं।हाशिए पर खड़े समुदायों को सत्ताधारी सवर्णों की देशभक्ति की कीमत चुकानी पड़ती है।
इतना ही नहीं उदित राज ने कहा कि 2024 के पहले एक बार फ़िर पुलवामा की तरह का हमला होने की आशंका जाहिर की है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल बिल्कुल सही है।पुलवामा हमले की अच्छे से जांच होनी चाहिए।
Tags:
Latest News
24 Nov 2025 21:38:59
25 नवंबर 2025 का राशिफल आज कई लोगों की जिंदगी में बड़ा मोड़ ला सकता है. संकट मोचन हनुमान जी...
