Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Loksabha Election Bjp First List Released : बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची ! ज्यादातर पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, उत्तर प्रदेश से पहली सूची में 51 उम्मीदवार

Loksabha Election Bjp First List Released : बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची ! ज्यादातर पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, उत्तर प्रदेश से पहली सूची में 51 उम्मीदवार
विनोद तावड़े, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव, image credit original source

आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (First List Released) कर दी गयी. बीजेपी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ गयी है. सूची में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tavde) ने पहली सूची की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है.

लोकसभा उम्मीदवारों की बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में कहीं ना कहीं भाजपा ने ज्यादातर पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है, ज्यादातर पुराने सांसद और केंद्रीय मंत्री इस सूची में शामिल है. जिन पर एक बार फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है. इस सूची को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस वार्ता करते हुए जारी किया.

प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि पहली सूची में 195 लोकसभा उम्मीदवार है जिनकी सूची जारी कर दी है. 29 फरवरी को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की सीटों के लिए उम्मीदवारो के नाम फाइनल किये गए थे. जिसे आज जारी कर दिया गया है.

first_list_released_bjp_loksabha
बीजेपी ने पहली सूची की जारी, image credit original source

पहली सूची में यूपी के 51 उम्मीदवार, 4 नये चेहरे

यूपी में मौजूदा सांसदों को ज्यादातर टिकट दिया गया है. बीजेपी की पहली सूची में यूपी की 51 उम्मीदवार के नाम घोषित किये गए हैं जिसमें केवल 4 उम्मीदवार ही नए हैं बाकी 47 को दोबारा रिपीट किया गया है. एमपी से 24 उम्मीदवार का पहली सूची में एलान हुआ है. जिसमें 9 नये चेहरे शामिल हुए हैं. पश्चिम बंगाल के 20, मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवार, गुजरात के 15, राजस्थान के 15, केरल के 12, तेलंगाना के 9, असम के 11, झारखंड के 11, छत्तीसगढ़ के 11 दिल्ली के 5, जम्मू कश्मीर के 2, उत्तराखंड के 3, अरुणाचल के 2, गोवा के 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की एक सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल है. पहली सूची में 28 महिलाएं शामिल हैं.

इन उम्मीदवारों को टिकट

बीजेपी के 195 उम्मीदवारो की पहली सूची में पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं अमित शाह गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे, राजनाथ सिंह लखनऊ, कोटा से ओम बिड़ला, अमेठी से स्मृति ईरानी, उन्नाव से साक्षी महाराज, अकबरपुर लोकसभा से एक बार फिर देवेंद्र सिंह भोले पर भरोसा जताया है. फतेहपुर से एक बार फिर साध्वी निरंजन ज्योति चुनाव लड़ेंगी.

Read More: Indian Railways Luggage: अब ट्रेन में भी एयरपोर्ट जैसे नियम ! तय सीमा से ज्यादा लगेज पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज और छह गुना जुर्माना

शिवराज सिंह चौहान विदिशा एमपी से, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से, आजमगढ़ से दिनेश यादव उर्फ निरहुआ, जौनपुर से पहली दफा कृपा शंकर सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर, नोएडा से महेश शर्मा, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, गोरखपुर से रवि किशन, श्रावस्ती से नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट दिया गया है. इटावा से राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, हमीरपुर से पुष्पेंद्र चन्देल, झांसी से अनुराग शर्मा,  भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कट गया है.

Read More: Jagdeep Dhankhar Resigns: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इन कारणों के चलते दिया इस्तीफा ! जानिए उनके बारे में

Latest News

आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

Follow Us