
Up Panchayat Chunav:फाइनल मतदाता सूची हुई जारी
                                                 राज्य निर्वाचन आयोग(up panchayat chunav)ने पंचायत मतदाता सूची जारी कर दी है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार देर शाम कर दिया।up panchayat chunav 2021 अब सबकी नजर आरक्षण पर टिकी हुई है।सीटों के आरक्षण को लेकर अब किसी भी वक़्त शासन की तरफ़ से आदेश जारी हो सकता है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बीएलओ नियुक्त किए थे।उन्होंने घर घर जाकर मतदाता सूची तैयारी की है।up panchayat election 2021
इस पुनरीक्षण में कुल 2 करोड़ 10 लाख 40 हजार 978 नये वोटर जोड़े गये। 1 करोड़ 08 लाख 74 हजार 562 मृत, डुप्लीकेट या अन्यत्र स्थानांतरित वोटरों के नाम हटाये गये। कुल 39 लाख 36 हजार 027 वोटरों के नाम, उम्र व पते आदि के ब्यौरे में संशोधन किये गये।Up panchayat chunav updates

बता दें कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में करीब 11 करोड़ 43 लाख 37 हजार 700 वोटर थे। इस हिसाब से पिछले पांच वर्षों में आयोग की वोटर लिस्ट में करीब 84 लाख वोटरों का इजाफा हुआ है।
