×
विज्ञापन

Kanpur Triple Murder:कानपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप पति पत्नी और बेटे का शव घर से बरामद!

विज्ञापन

यूपी के कानपुर में ताबड़तोड़ हत्याएं हो रहीं हैं. शुक्रवार देर शाम युवा सपा नेता की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार सुबह एक घर से माता पिता औऱ लड़के का लहूलुहान शव बरामद हुआ है.घटना फजलगंज थाना क्षेत्र की है. Kanpur Fazalganj Triple Murder

Kanpur Triple Murder:ताबड़तोड़ हत्याओं से यूपी का कानपुर जिला दहल गया है. शुक्रवार देर शाम बर्रा इलाक़े में युवा सपा नेता की सरेराह गोलीमार कर हुई हत्या के बाद शनिवार सुबह फजलगंज इलाक़े में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई.रिपोर्ट्स अनुसार मृतक पति पत्नी और उनका बेटा है.Kanpur Triple Murder In Fazalganj Area

ट्रिपल मर्डर से इलाक़े में हड़कम्प मच गया है. फिलहाल घटना स्थल पर स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा ज़िले के उच्च अधिकारी गण पहुँचें हैं.क्राइम सीन पर पुलिस की फॉरेंसिक औऱ फ़ील्ड यूनिट की टीमें मौजूद हैं. घटना की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है. Kanpur Fazalganj Triple Murder News in Hindi

विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार फ़जलगंज इलाक़े में रहने वाले राजकिशोर (35) अपनी पत्नी गीता औऱ बेटे नैतिक (12) के साथ रहते हैं. राजकिशोर की घर पर ही परचून की दुकान है. शनिवार सुबह पड़ोसी ने देखा कि राजकिशोर के घर के बाहर ताला लगा हुआ है. और एक व्यक्ति उनकी बाइक लेकर जा रहा है तो उसने राजकिशोर को फोन किया तो उनका फ़ोन बन्द आया. Triple Murder In Kanpur

इसके बाद राजकिशोर के बड़े भाई प्रेम किशोर को फोन किया. सूचना पाकर प्रेम किशोर अपने भाई राजकिशोर के घर आए घर के बाहर लगे ताले को खोल जब अंदर घुसे तो घर का नजारा देख वह बदहवास हो गए. अंदर राजकिशोर, उसकी पत्नी गीता औऱ बेटे नैतिक की लहूलुहान लाशें पड़ी हुईं थीं. तीनों की बेहरमी से हत्या की गई थी.और हत्यारे फरार हो चुके थे.Kanpur Triple Murder News


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।