×
विज्ञापन

Kanpur Piyush Jain Arrested:कानपुर के पीयूष जैन गिरफ्तार अब तक बरामद हो चुकी है 257 करोड़ की नगदी

विज्ञापन

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है.अब तक पीयूष के घर से 257 करोड़ की नगदी और ज्वेलरी बरामद की जा चुकी है.इस पूरी कार्यवाई को जीएसटी इंटेलिजेंस ने अंजाम दिया है. Piyush Jain Arrested In Kanpur kanpur Piyush Jain Latest News

Kanpur Piyush Jain Arrested:कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन रविवार देर रात गिरफ्तार हो गए हैं.पीयूष के गिरफ्तारी की पुष्टि हो गई है.
जीएसटी इंटेलिजेंस ने कार्यवाई को अंजाम दिया है. पीयूष के घर और इसके ठिकानों से अब तक एजेंसियों ने 257 करोड़ की नगदी और ज्वेलरी बरामद की है.जैन को टैक्स चोरी के आरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है. Piyush Jain Arrested in kanpur

विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था.इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं.कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था.यह कार्यवाई पिछले दो दिनों से पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है.Piyush Jain Latest News

यूपी में जीएसटी की छापेमारी में पहली बार इतनी बड़ी दौलत मिली थी, जिसे देखकर अधिकारी भी भौंचक रह गए थे. इन नोटों की गिनती के लिए करेंसी काउंटिंग मशीनें मंगाई गई थीं. नोटों को बक्से में भरकर रखा गया और उन्हें फिर सील करने की कवायद पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. ये केस जीएसटी चोरी और अघोषित संपत्ति से भी जुड़ा है.

ये भी पढ़ें- CM Yogi Latest News:योगी आदित्यनाथ की यह फोटो क्यों हो रही है वायरल जान लें सच्चाई

ये भी पढ़ें- Amit Shah In UP:अमित शाह का यूपी दौरा चार दिनों में 12 जिले कवर करेंगें शाह


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।