Fatehpur weather:पारा लुढ़का बढ़ी ठंड अभी औऱ बढ़ेगी गलन औऱ सर्दी किसान करें ये काम
On
इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, फतेहपुर में सोमवार को पूरा दिन धूप न निकलने से गलन बढ़ गई है.अगले पाँच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम और क्या कहना है मौसम वैज्ञानिक का आइए जानतें हैं.युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
Fatehpur news:समूचे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गलन बढ़ गई है।पिछले कुछ दिनों से कोहरे औऱ धुंध के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था।लेक़िन सोमवार को तापमान में और भी गिरावट देखी गई। uttar pradesh weather

फतेहपुर के थरियांव में बने कृषि मौसम विज्ञान केंद्र में तैनात कृषि मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने बताया कि-आगामी 5 दिनों में ठंडक बढ़ने के आसार हैं जिसमें शुरुआती 2 से 3 दिनों तक वातावरण मे धुंध छाई रहेगी व आगामी दिनो मे कोहरा की स्थिति भी बनी रहेने की सम्भावना है । तथा हवा की गति शुरुआती 4 दिनों में सामान्य रहने के साथ दिनांक 30 जनवरी को सामान्य से तेज रहने की संभावना है।तथा हवा की दिशा अधिकतर उत्तर पश्चिमी रहने के आसार हैं व वातावरण में नमी की अधिकता रहेगी।
Tags:
Related Posts
Latest News
10 Jan 2026 23:15:12
लोकतंत्र सेनानी विजय अग्निहोत्री के निधन ने समाजवादी आंदोलन की संघर्षशील विरासत को गहरा आघात पहुंचाया है. वरिष्ठ समाजवादी संतोष...
