Fatehpur UP News: गंगा में डूबे व्यक्ति को 16 घण्टे बाद भी नहीं ढूंढ पाई एनडीआरएफ
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Jul 2021 09:30 AM
- Updated 16 Sep 2023 11:46 AM
फतेहपुर में बीते बुधवार की शाम एक एक युवक गंगा नदी में डूब गया।खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की खोज नहीं हो पाई थी।स्थानीय प्रशासन औऱ एनडीआरएफ की टीम बॉडी खोजने में जुटी हुई है. Fatehpur up news a man drowned in ganga
Fatehpur up News:गंगा नदी के तेज़ बहाव में आकर एक व्यक्ति बुधवार शाम डूब गया।ख़बर लिखे जाने तक करीब 16 घण्टे का समय बीत गया है लेकिन डूबे व्यक्ति की बॉडी नहीं मिल पाई है।एनडीआरएफ की टीम,स्थानीय पुलिस औऱ गोताखोर खोजने में जुटे हुए हैं लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।मामला मलवां थाना क्षेत्र के रावतपुर गंगा घाट का है।Fatehpur Latest News
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के दावतपुर गाँव निवासी जगन्नाथ अवस्थी (44) पुत्र शिवसहाय रावतपुर घाट पर अपनी पत्नी सीमा अवस्थी का इंतजार कर रहे थे।सीमा अपने बहन बहनोई के यहाँ रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के कोडरा गांव गई हुई थी।बुधवार को गंगा के उस पार स्थित मिसगर घाट से नाव में बैठकर रावतपुर घाट आ रही थी।पत्नी की नाव जब दिखाई पड़ने लगी तो जग्गनाथ ने गंगा में छ्लांग लगा दी और तैर कर पत्नी के पास जाने लगा लेकिन गंगा नदी के तेज बहाव के कारण वो नदी पार न कर सका और गंगा में डूब गया।
जगन्नाथ के साथ आए अनीस पांडेय ने इसकी जानकारी उसके परिजनों औऱ ग्रामीणों को दी जिसके बाद परिवारी जनों में हड़कंप मच गया।सूचना पर मलवां थाने की पुलिस औऱ गोताखोर पहुँचे लेकिन बॉडी नहीं मिल पाई।रात को एनडीआरएफ की टीम भी मौक़े पर पहुँच गई है।लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News: फतेहपुर में भाजपा के ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार घोषित
ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News: रेलवे में तैनात जेई की पत्नी और बेटे का शव ट्रैक पर मिला