×
विज्ञापन

Fatehpur Umashankar Shukla Murder Case:फतेहपुर के उमाशंकर शुक्ला हत्याकांड में पुलिस खुलासे के क़रीब.!

विज्ञापन

उमाशंकर शुक्ला हत्याकांड में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं.जिसके चलते पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है.सूत्रों के अनुसार ज़मीनी विवाद में उमाशंकर की हत्या उनके ही अति नजदीकी स्वजनों ने की है. Fatehpur Umashnkar Shukla Murder Case Khaga Kotwali Teni

Fatehpur News:फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत हुए किसान उमाशंकर शुक्ला हत्याकांड का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है.शव मिलने के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.हत्या के पीछे ज़मीनी विवाद औऱ आशनाई का मामला सामने आ रहा है.

क्या है मामला..

सोमवार को खागा कोतवाली क्षेत्र के उमरा गांव के निकट हाइवे किनारे एक खाली प्लाट में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति का हत्यायुक्त शव स्थानीय लोगों ने देखा था.ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी, शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरा भी कुचला गया था.शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुँचीं शव की शिनाख्त कराई गई शव खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव के रहने वाले उमाशंकर शुक्ला (50) का निकला. उमाशंकर शनिवार की शाम से घर से लापता थे. बताया जा रहा है कि वह घर से नलकूप जाने की बात कहकर बाइक से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे थे. रविवार को बेटी शिवानी ने कोतवाली में उनकी गुमसुदगी की सूचना दी थी. उमाशंकर की बाइक रविवार को इसकुरी चौराहे के निकट मिली थी. 

क्या है पारिवारिक विवाद..

उमाशंकर शुक्ला एक बेटी और एक बेटा है, उमाशंकर गांव में अपनी बेटी औऱ मां के साथ रहते हैं.पत्नी बेटे के साथ फतेहपुर में अपने मायके में रहतीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमाशंकर के नाम क़रीब 13 बीघे खेत हैं, लेकिन वह अपने खेत अपने बेटे और बेटी को न देकर अपने भतीजों के नाम करना चाहता था, कुछ ज़मीन उसने भतीजों को दे भी दी थी. साथ ही उमाशंकर के एक परिवार की महिला से भी सम्बंध थे. जिसको लेकर अक्सर पिता पुत्री के बीच विवाद होता था. 

मृतक उमाशंकर के बेटे और बेटी ने अपने चचेरे भाइयों पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है तो वहीं भतीजों ने चाचा की हत्या उनके ही बेटे औऱ बेटी द्वारा किए जाने की बात पुलिस को बताई है. 

फ़िलहाल पुलिस संदिग्ध परिवारीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है,कुछ अहम सुराग भी पुलिस को हाँथ लगे हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि घटना का लगभग राजफाश हो गया है.हत्यारों ने अपना जुर्म क़बूल लिया है.पुलिस साक्ष्य जुटाकर जल्द ही पूरी घटना का खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर के भाजपा नेता दिवाकर अवस्थी का निधन

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News:फतेहपुर में ईंट भट्ठे में पति पत्नी का शव मिलने से इलाक़े में सनसनी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।