×
विज्ञापन

Fatehpur News:फतेहपुर में दो दोस्तों की दर्दनाक दास्तां जुदाई के ग़म में दोनों ने दे दी जान

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में दो युवकों ने शनिवार देर रात एक साथ ज़हर ख़ाकर जान दे दी.पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.परिजन हत्या की भी आशंका जता रहे हैं.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur News Two Friends Suicide Together In Thana Asothar Area

Fatehpur News:यूपी के फतेहपुर में दो दोस्तों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मजरे कुसुम्भी गाँव निवासी छोटेलाल पासवान (19) व धीरज उर्फ़ रिंकू रैदास (18) शनिवार देर रात गाँव से बाहर एक कोठरी में बेहोश पड़े मिले. ग्रामीणों ने दोनों को इस हालत में देख परिजनों को सूचना दी औऱ फ़िर अस्पताल ले जाने लगे लेकिन पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था.

सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक शराब व कोल्डड्रिंक की बोतलें, डिस्पोजल ग्लास मिले हैं. एक ग्लास में कीटनाशक दवा घुली हुई मिली है.आशंका जताई जा रही है कि यही कीटनाशक पीकर दोनों ने आत्महत्या कर ली है. Fatehpur Suicide News

ग्रामीणों की माने तो मृतकों के बीच बहुत घनिष्ठ सम्बंध था.दोनों हमेशा साथ ही रहते थे.कुछ महीनों पहले तक दोनों लुधियाना में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे.धीरज लुधियाना से तीन महीने पहले गांव आ गया था.इसके बाद छोटेलाल भी वापस आ गया था.दोनों गांव में ही मेहनत मजदूरी करने लगे थे.इस बीच छोटेलाल रविवार को अपने बड़े भाई के साथ परदेस (लुधियाना) जाने वाला था.ऐसी चर्चा है कि दोनों एक दूसरे से जुदा नहीं होना चाहते थे.परदेस जाने की सूचना पर ही दोनों ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी है.

परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं..

पुलिस के मुताबिक मामला ज़हर ख़ाकर आत्महत्या किए जाने का है. हालांकि इस मामले में मृतको के घरों के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों की बीच ऐसी चर्चा है कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर भी कुछ था. जिसकी जानकारी परिजनों को हो गई थी.फ़िलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.थानाध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि घटना से सम्बंधित साक्ष्य इकठ्ठा किए जा रहें हैं.साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- UP Board 2022 Topper:यूपी बोर्ड परीक्षा में फतेहपुर का दबदबा हाईस्कूल में प्रिंस इंटर में दिव्यांशी ने किया यूपी टॉप

ये भी पढ़ें- Crime In UP:फतेहपुर में बिजली फॉल्ट न सही करने पर प्रधानपति ने लाइनमैन को मारी गोली


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।