×
विज्ञापन

Fatehpur news:सौ फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा जय हिंद के नारों से गूंज उठा फतेहपुर

विज्ञापन

नगर पालिका परिषद फतेहपुर कार्यालय के बाहर सदर चौराहे के समीप बनाए गए सौ फ़ीट ऊंचे ख़म्भे पर सोमवार को भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह.

फतेहपुर:गणतंत्र दिवस के एक रोज पहले ही पूरा फतेहपुर शहर देश भक्ति से सराबोर हो गया।दरअसल मौका था सदर चौराहे पर स्थित नगर पालिका परिषद फतेहपुर कार्यालय के बाहर बनवाए गए सौ फ़ीट ऊंचे ख़म्भे पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का।ख़म्भे का निर्माण औऱ उसका सुंदरीकरण नगर पालिका परिषद द्वारा करवाया गया है।Fatehpur tiranga news

विज्ञापन
विज्ञापन

25 जनवरी को दोपहर तीन बजे इसका लोकार्पण कार्यक्रम था।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रहीं उन्होंने बटन दबाकर राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया।केंद्रीय मंत्री ज्योति के अलावा कार्यक्रम में यूपी सरकार में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष नज़ाकत ख़ातून, प्रतिनिधि हाजी रजा, डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सतपाल अंतिल सहित ज़िले के कई अधिकारी मौजूद रहे।Fatehpur news

ये भी पढ़ें- Fatehpur news:ज़िले में नहीं थम रहा अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला,अब यहाँ मिला

साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि इस झंडे से फतेहपुर को पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान मिलेगी।ये हम सभी के लिए गौरव का छण है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह का इतनी ऊंचाई पर फहराने वाला यह पहला तिरंगा है।केंद्रीय मंत्री साध्वी ने इसके निर्माण और आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।Fatehpur nagar palika news

जमकर हुई आतिशबाजी..

इस ऐतिहासिक छण का गवाह बनने के लिए चैराहे पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी।जैसे ही केंद्रीय मंत्री ने झंडे का लोकार्पण किया वैसे ही पूरा चौरहा जयहिंद औऱ भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा।लोगों ने खुशी में जमकर आतिशबाजी भी की।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।