UP:फतेहपुर के इस नामी स्कूल में जरा सी बात पर फाड़ डाले जाते हैं..बच्चों के कान के पर्दे.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Feb 2020 12:00 AM
- Updated 13 Mar 2023 11:56 PM
यूपी के फतेहपुर में जिला मुख्यालय स्थित एक नामी स्कूल में दो अध्यापकों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:सरकार की लाख बंदिशों के बाद भी स्कूलों में जरा जरा सी बात पर अध्यापकों द्वारा छात्रों को बेरहमी से पीटने का सिलसिला जारी है।खासकर निजी स्कूलों में अनुशासन के नाम पर बच्चों के साथ की जाने वाली ज्यादतियों के मामले कुछ ज्यादा ही होते हैं।
ताज़ा मामला जिला मुख्यालय में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर का है।यहां पढ़ने वाले कक्षा सात के छात्र आलोक पटेल को स्कूल के ही दो अध्यापकों ने बड़े बेरहमी से मारा है।मारपीट की वजह से छात्र के कान का पर्दा फट गया है।
अपने बच्चे का इलाज़ कराने जिला अस्पताल पहुंची किरण वर्मा ने बताया कि उनका 11 वर्षीय बेटा आलोक पटेल शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा सात का छात्र है।किरण ने बताया कि उनका परिवार ग्राम सठिगवा थाना चांदपुर में रहता है।जिसके चलते उनका बेटा स्कूल में ही संचालित हॉस्टल मे रहकर पढ़ाई करता है।बीते 24 फ़रवरी को उनके बच्चे को स्कूल में पढ़ाने वाले रामनरेश और महेश नाम के अध्यापकों ने बुरी तरह मारा है।जिसके चलते उसके कान का पर्दा फट गया है।उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत जिले की सदर कोतवाली में की गई है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में बंधक बने युवक ने बताई फर्जी MLM कम्पनी की दास्तां..पांच गिरफ्तार..!
छात्र आलोक वर्मा ने बताया कि वह क्लास में अपने एक साथी से बात करने लगा था जिसके चलते सर गुस्सा हो गए और जमकर पीट दिया।छात्र ने बताया कि वह अध्यापकों से लगातार यह कह रहा था कि गर्दन के नीचे जितना मारना हो मार ले।लेक़िन अध्यापकों ने मेरी बात नहीं सुनी और लगातार मारते रहे।आलोक ने यह भी बताया कि उसने अपने साथ हुई मारपीट की बात कालेज के प्रधानाचार्य को भी बताई लेक़िन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया।
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करते हुए कान में चोट होने की बात की पुष्टि की है।उन्होंने कहा है कि आलोक के कान के पर्दे में एक छोटा सुराग हो गया है।हालांकि दवा से उन्होंने घाव भर जाने की बात भी कही है।