×
विज्ञापन

Fatehpur Crime News:फतेहपुर में सगे चाचा ने अनाथ भतीजी की कुल्हाड़ी से काट कर दी हत्या थी बुरी नियत

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में एक युवक ने अपने 16 वर्षीय सगी भतीजी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी.आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. Fatehpur Ghazipur Thana Jamohe Murder News Chacha Murdered Bhatiji

Fatehpur Crime News:यूपी के फतेहपुर ज़िले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला सामने आया है. माँ बाप की मौत के बाद सगे चाचा में अपने पिता की परछाई देखने वाली मासूम लड़की को क्या पता था कि एक दिन यही चाचा बदनीयती के चक्कर में मेरी निर्मम हत्या कर देगा.मामला फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के जमोहे मजरे लमेहटा गांव का है. Fatehpur Latest Murder News

जानकारी के अनुसार जमोहे की रहने वाली मृतका काज़ल (16) के मां बाप बचपन में ही गुजर गए थे. दो बहनों औऱ एक भाई में सबसे छोटी थी. बड़ी बहन महिमा रिश्तेदार के घर रायबरेली में रहती थी वहीं छोटी बहन काज़ल अपने बुआ के पास फिरोजाबाद में रहती थी. बताया जाता है कि अभी 15 दिन पहले ही वह अपने गांव जमोहे लौटी थी. घर में दादी औऱ चाचा गोपाल सिंह रहता है. Fatehpur Ghazipur Murder News

स्थानीय लोगों की माने तो गुरुवार देर रात काज़ल चीख़ती चिल्लाती हुई घर के बाहर निकली,पीछे कुल्हाड़ी लेकर चाचा गोपाल सिंह दौड़ रहा था. उसने कुछ दूर जाकर काजल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी औऱ मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए औऱ हत्या कर भाग रहे चाचा को पकड़ लिया. सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer:यूपी में IPS के बाद आईएएस अफसरों के तबादले इन जिलों के डीएम बदले

ये भी पढ़ें- UP IPS Transfer:यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।