Lucknow News:नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ACS सूचना नवनीत सहगल औऱ शिशिर सिंह ने दिए प्रमाणपत्र
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Oct 2021 11:56 PM
- Updated 23 May 2023 07:46 PM
राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का शपथ ग्रहण व प्रमाणपत्र वितरण समारोह गुरुवार को एनेक्सी मीडिया सेंटर लखनऊ में सम्पन्न हुआ.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल औऱ सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने शिरकत की. Lucknow News In Hindi
Lucknow News:राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गुरुवार को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल औऱ सूचना निदेशक शिशिर सिंह शामिल हुए.
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए नवनीत सहगल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पत्रकारों के हितों के लिए चिंतित रहते हैं.पत्रकारों को शीघ्र ही आयुष्मान योजना का लाभ दे दिया जाएगा.उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पत्रकारो के आवास के लिए सरकार नि:शुल्क जमीन चिन्हित कर रही है.निर्माण की लागत पत्रकारों को स्वयं वहन करना होगा.इससे पत्रकारों के आवास की समस्या का समाधान हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के पेंशन योजना पर भी गंभीरता से विचार कर रही है.कोरोना संक्रमण में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 10 -10 लाख रुपये की आर्थिक मदद पत्रकार साथियों के प्रयास और सरकार की संवेदनशीलता का परिणाम है.
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव शिवशरण सिंह, कार्यकारणी सदस्य प्रेम शंकर अवस्थी सहित सभी पदाधिकारियों को एसीएस श्री सहगल और सूचना निदेशक शिशिर एवं अपर निदेशक अंशुमान त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र वितरित किए.
कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण में दिवंगत हुए पत्रकारों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.
ये भी पढ़ें- Barabanki Sadak Hadsa:बाराबंकी में भयंकर सड़क हादसा बस औऱ ट्रक की टक्कर में 14 की मौत 27 घायल