UP Weather Forecast : यूपी के इन जिलों में अगले दो दिन तेज बारिश औऱ ओले का अलर्ट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Jan 2023 12:34 PM
- Updated 17 May 2023 05:23 PM
यूपी में मौसम का बदलवा तेज़ी से शुरु है, लोगों को ठंड से राहत तो मिल गई है, लेकिन यूपी के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ एक दिनों से बूंदाबांदी तो कंही हल्की बारिश हुई है. अब मौसम विभाग ने अगले दो दिन यूपी के कई जिलों में मध्यम से तेज़ बारिश औऱ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
UP Weather Forecast : यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है.आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू है पिछले कुछ एक दिनों में यूपी के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग की तरफ से यूपी में अगले 2 दिनों तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही कुछ एक इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 29 जनवरी तक गरज-चमक, बदली- बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, बंदायूं और आसपास के इलाकों में तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दिन में तेज धूप निकलने का अनुमान है. सुबह से बादल का असर दिखने का कारण कोहरे से लोगों को निजात मिली है. लखनऊ में बुधवार को मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है. कई इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. गुरुवार तक राजधानी में बादलों का असर दिखेगा. इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. शुक्रवार से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. लेकिन, धूप का असर बढ़ने के बाद इस माह के अंत तक लोगों को ठंड से पूरी तरह से राहत मिलती दिख रही है.
ये भी पढ़ें- Hamirpur News : भागवत कथा के छठवें दिन रुक्मिणी कृष्ण के विवाह में बही भक्ति रस की बयार