UP Road Atikraman Abhiyan:फतेहपुर में तेज़ हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 May 2022 07:02 PM
- Updated 22 May 2023 04:21 PM
सीएम योगी के अतिक्रमण मुक्त सड़कों वाले आदेश के बाद जिलों में प्रशासन औऱ नगर पालिका की टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाने का काम तेज़ी से किया जा रहा है.फतेहपुर में भी यह अभियान लगातार चल रहा है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रधान प्रवाह पर..
Fatehpur News:जिलाधिकारी आञ्जनेय सिंह के समय फतेहपुर में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान की यादें एक बार फ़िर ज़िले में ताजा हो गईं हैं. हालांकि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहा है.सीएम ने बीते दिनों प्रदेश भर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया था. जिसके बाद प्रशासन औऱ नगर पालिका की टीमें बुलडोजर लेकर सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने में जुट गईं हैं.
फतेहपुर में भी यह अभियान लगातार जारी है.अवैध वाहन स्टैण्डों पर भी कार्यवाही हुई है. सड़क पर खड़े वाहनों, किनारे खुली दुकानों को हटवाया जा रहा है.
मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के आईटीआई रोड से वर्मा चौराहे सहित कई मुख्य मार्गों में चला.नायब तहसीलदार सदर भारी पुलिस बल औऱ नगर पालिका कर्मियों के साथ मौके पर मौजूद रहे.
इसके पहले सोमवार को सदर एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य की अगुवाई में अभियान चला, बिंदकी बस स्टॉप के नाम से बने अवैध बस स्टैंड में खड़ी बसों को हटवाया गया. कुछ बसों पर सीज की कार्यवाई भी हुई.
चौक बाज़ार में भी दुकानों के बाहर सड़क पर लगने वाले सामान, औऱ फुटपाथ पर लगी दुकानों को प्रशासन ने हटवाया है.
ये भी पढ़ें- Punjab News:सीएम भगवंत मान ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री को क्यों कर दिया बर्खास्त