Up Police Constable Bharti 2023 : यूपी में 37000 पदों पर निकली पुलिस भर्ती जानें पूरी डिटेल्स
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Jan 2023 06:21 PM
- Updated 24 Sep 2023 05:15 AM
उत्तर प्रदेश पुलिस में 37000 कांस्टेबल पदों पर जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है.
Up Police Constable Bharti 2023 : सरकारी नौकरी की आस लगाए युवाओं को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 37000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की घोषणा की है. जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के चयन प्रक्रिया की बात करें तो, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण के माध्यम से किया जाता रहा है. सभी राउंड क्लियर करने के बाद अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है.
उल्लेखनीय है कि ‘मिशन रोजगार यूपी’ के अपडेट में जानकारी साझा की गई है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 37,000 हजार कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंड रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर शुरू की जाएगी. हालांकि, इस अपडेट में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख का उल्लेख फिलहाल नहीं किया गया है.
ऐसे में उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल अप्लीकेशन 2023 के लिए UPPRPB की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए, जहां इस अपडेट के आने के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 जल्द ही यूपी जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- Pathan 100 Cr Collection : पठान फ़िल्म ने की धुआंधार कमाई, कई रिकार्ड टूटे
ये भी पढ़ें- Fatehpur hindi news today: फतेहपुर के रमाकांत द्विवेदी को मिला उत्कृष्ट सेवा मेडल,मंत्री ने किया सम्मानित