UP News Satish Sharma: यूपी सरकार के मंत्री की कैसी आस्था ! शिवलिंग के पास ही धो लिए हाथ, कांग्रेस और सपा ने घेरा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Sep 2023 09:59 AM
- Updated 18 Sep 2023 01:03 PM
यूपी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे बाराबंकी लोधेश्वर मन्दिर में शिवलिंग की पूजा व अभिषेक करने के बाद अर्घ पर ही हाथ धोते नजर आए.इस वीडियो को कांग्रेस और सपा ने एक्स पर पोस्ट किया है.और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं यूजर्स के भी इस वीडियो पर रिएक्शंस आना शुरू हो गए हैं.
हाइलाइट्स
यूपी सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा का लोधेश्वर मन्दिर पर हाथ धोने का वीडियो वॉयरल
अभिषेक करने के बाद अर्घ पर ही धोए हाथ,कांग्रेस और सपा ने वीडियो किया एक्स पर पोस्ट,इसे आस्था की राजन
मंत्री सतीश शर्मा की सामने आई सफाई, लोगों ने कहा यह निंदनीय
UP Minister of State Satish Sharma washed his hands : कांग्रेस और सपा ने अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है.दरअसल आस्था के केंद्र पर यूपी सरकार के मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने शिवलिंग के अर्घ पर ही हाथ धो डाले. जिस पर सियासत गर्मा गई है.हर तरफ से लोगों के कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं.लोगों का कहना है कि आस्था से खिलवाड़ है,वहीं मंत्री ने इस मामले पर सफाई दी है.
यूपी सरकार के राज्य मंत्री ने शिवलिंग के पास धोए हाथ
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे बाराबंकी स्थित लोधेश्वर मन्दिर में प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद के साथ दर्शन करने पहुंचे,यहां पूजन और अभिषेक करने के बाद मंत्री सतीश शर्मा ने शिवलिंग की अर्घ पर ही हाथ धोए. वही मंत्री जितिन प्रसाद खड़े नजर आए. जिसपर राजनीतिक सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और सपा के नेताओ ने इस वीडियो को अपने एक्स पर पोस्ट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. लोगों ने भी इस वीडियो को देखकर कहा कि यह बेहद निंदनीय है.
कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर साधा निशाना
कांग्रेस ने एक्स पर यह वीडियो पोस्ट कर लिखा.. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं. बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं. धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता. इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं. उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास.'
सपा प्रवक्ता सुनील सिंह ने सीएम को टैग कर लिखा
वहीं सपा के प्रवक्ता सुनील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा. लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा योगी सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं.सुनील सिंह यादव ने आगे सवाल किया है, कि यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते. उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि वे चुप क्यों हैं..
मंत्री सतीश शर्मा की सफाई आयी सामने
शिवलिंग पर हाथ धोने के मामला तूल पकड़ने के बाद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कुछ इस तरह से सफाई दी. उन्होंने कहा, जल से, शहद से, दूध से अन्य चीजों से अभिषेक किया गया तो उसको बाहर जाकर हाथ नहीं ले जाते है और शिवलिंग के पास जगह पर हाथ में लगी सामग्री को हाथों से रख देते हैं. उसको कहीं और साफ नहीं करते हैं. बेवजह इसको राजनीतिक तूल न दिया जाए.