UP News : फतेहपुर में एक औऱ लाश मिलने से सनसनी ग्रामीणों में दहशत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Sep 2022 05:49 PM
- Updated 21 May 2023 01:16 AM
यूपी के फतेहपुर में नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैली गई है. आए दिन ज़िले में नदी नहरों में मिल रहे अज्ञात शवो से ग्रामीणों में दहशत है.ताजा मामला बकेवर थाना क्षेत्र का है.
Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में एक बार फिर अज्ञात युवक का नहर में उतराता शव मिलने से सनसनी फैल गई है. ज़िले के बकेवर थाना क्षेत्र ( Bakevar Thana News ) के शाहजहांपुर नहर पुलिया के पास नहर में एक युवक का शव स्थानीय ग्रामीणों ने उतराता हुआ देखा.
शव मिलने की सूचना पर मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय बकेवर थाने का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुँचा. शव को पुलिस ने बाहर निकलवाया. आस पास के लोगों से शव की पहचान कराई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवा दिया है.
बकेवर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर में शव मिलने की सूचना मिली थी.शव की पहचान के लिए आस पास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है.मृतक नीली शर्ट औऱ काला पैंट पहने हुए हैं.
बता दें कि फतेहपुर में पिछले एक साल में दर्जन भर से ज़्यादा अज्ञात युवक युवतियों के शव मिल चुके हैं. जिनमें से अधिकांश की शिनाख्त तक नहीं हो पाई है. ग्रामीणों में दहशत है कि हत्यारे हत्या कर के लाशों को फतेहपुर के इलाकों में नदी नहरों में फेंक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Hamirpur: पुरुष प्रधान समाज को मुंह चिढ़ाती फूलमती रिक्शा चलाकर पाल रही परिवार का पेट,पति नशेबाज है
ये भी पढ़ें- UPPCL News: फतेहपुर में बिजली के खंभे गिरने से बंद हुआ यातायात,60 गांवों की बत्ती हुई गुल