×
विज्ञापन

UP Metro News : यूपी वालों के लिए अच्छी ख़बर चार औऱ शहरों में चलेंगीं मेट्रो

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश के चार औऱ शहरों में मेट्रो चलाने की सरकार ने कवायद तेज कर दी है. एनसीआर व लखनऊ, कानपुर, आगरा के बाद अब चार औऱ बड़े शहरों में मेट्रो चलाने की योजना सरकार बना रही है.

Up Metro News : उत्तर प्रदेश के चार औऱ नए शहरों में मेट्रो चलाए जाने की योजना योगी सरकार बना रही है. वर्तमान में एनसीआर समेत लखनऊ, कानपुर औऱ आगरा में मेट्रो चल रही है. अब यूपी के चार औऱ बड़े शहरों में जल्द ही मेट्रो का काम शुरु हो जाएगा. 

शासन से निर्देश मिलने के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मेरठ, झांसी, बरेली और प्रयागराज में मेट्रो चलाने के लिए प्री फिजिविलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इन चारों शहरों में लाइट या फिर नियो मेट्रो का संचालन किया जाएगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

माना जा रहा है कि इन चारों शहरों में नोएडा, कानपुर और लखनऊ से कम यात्री मिलने की उम्मीद है.इसी वजह से इन शहरों में छोटी मेट्रो का संचालन किया जाएगा.बता दें कि हाल ही में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने इसको लेकर शासन स्तर पर बैठक की है.उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. Up Metro News 

कहा जा रहा है कि इन शहरों में कानपुर, लखनऊ, और आगरा से कम यात्री मिलने की उम्मीद है, इसी वजह से इन शहरों में छोटी मेट्रो चलाई जाएगी. हाल ही में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में शासन में बैठक हुई. जिसमें इन चार शहरों में नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. UP Metro City 

मेरठ, बरेली, झांसी तथा प्रयागराज इन चारों शहरों में जहां लाइट मेट्रो मुफीद होगी वहां उसकी मंजूरी दी जाएगी और जहां नियो मेट्रो की जरूरत होगी वहां उसे चलाने का डीपीआर तैयार किया जाएगा.इसी के साथ शासन ने कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान भी बनाने को कहा है. यूपी मेट्रो के एक अफसर ने बताया कि अब जल्दी ही इन चारों शहरों का भी काम तेज हो जाएगा.यहां की फाइनल डीपीआर जल्दी ही तैयार कराई जाएगी. UP me metro 

ये भी पढ़ें- UP Roadways Bus News : यूपी की रोडवेज बसों में अब इस तरह भी ले सकेंगें टिकट खत्म हुई यात्रियों की टेंशन

ये भी पढ़ें- Aligarh Gas Hadasa: मीट फैक्ट्री में अचानक बेहोश होने लगे लोग एक ने दम तोड़ा आधा सैकड़ा से अधिक गम्भीर

ये भी पढ़ें- IRCTC Latest Tour Plan : रेलवे लाया सुविधा चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन टिकट कराएं बुक मात्र 536 रुपए में नाश्ता भोजन भी फ्री


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।