UP Mausam Latest Updates : यूपी में ठंड ने 50 सालों का रिकार्ड तोड़ा बर्फ़ीली हवाओं के चलते 35 जिलों में रेड अलर्ट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Jan 2023 01:20 PM
- Updated 11 Nov 2023 02:04 AM
Up Mausam Latest Updates उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी है,कानपुर में सर्दी ने 50 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है.बर्फ़ीली हवाओं के चलते लोग परेशान हो गए हैं.मौसम विभाग ने 35 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है.
UP Mausam Latest Updates : उत्तर प्रदेश इन दिनों कांप रहा है, बर्फ़ीली हवाओं ने यूपी को कश्मीर बना दिया है. इस कड़कड़ाती ठंड में सभी परेशान हैं, खासकर बुजुर्गों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.पारा रिकार्ड स्तर पर नीचे चला गया है.कानपुर में ठंड ने पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2-3 जनवरी की रात यहां का न्यूनतम तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है. मौसम विभाग की तरफ जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 8 जनवरी तक ऐसी ही ठंड जारी रहेगी.
35 जिलों में रेड अलर्ट..
ऑरेंज औऱ येलो अलर्ट तो पूरे प्रदेश में जारी है, लेकिन अब मौसम विभाग की तरफ़ से 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महारजगंज, सिदार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर , श्रावस्ती.
इन जिलों के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में घने कोहरे के लिए भी येलो औऱ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
क्या होता है अलर्ट..
मौसम विभाग की तरफ़ से मौसम को लेकर चार तरह के अलर्ट जारी किए जाते हैं, येलो, ग्रीन, ऑरेंज औऱ रेड अब इनका मतलब भी जान लेते हैं.
येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम अधिक खराब रहेगा, सतर्क रहें. ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम ठीक है इसकी वजह से कोई दिक्कत नहीं होगी. ऑरेंज अलर्ट मतलब गम्भीर स्थित शीतलहर चलेगी, जहां तक सम्भव हो घरों में रहे. रेड अलर्ट का मतलब स्थिति बेहद खराब होगी, जनता के साथ साथ प्रशासन भी मौसम को लेकर अलर्ट रहे. गम्भीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : कोतवाली पुलिस के हाँथ लगे गांजा सप्लायर कुख्यात तस्कर शिवहरे बन्धु फ़रार